केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का आम बजट पेश कर रही हैं। बिहार में इसी साल अक्टूबर-नवंबर महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए बजट में बिहार के लिए कई बड़े ऐलान किए गए हैं। अब बजट को लेकर बिहार में सत्ता और विपक्ष के नेताओं की प्रतिक्रिया आ रही है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बजट को जुमला बताया है। उन्होंने कहा कि यह बजट गांव और ग्रामीण लोगों के साथ खिलवाड़ है।
बिहार में इंटरमीडिएट परीक्षा… देर से पहुंचने पर No Entry, फूट-फूटकर रोने लगी छात्राएं
उन्होंने कहा कि यह बजट केवल जुमलेबाजी है। रेल का भाड़ा महंगा होता जा रहा है। इस पर कोई राहत नहीं। बिहार को कुछ भी नया नहीं मिला है। बिहार का चुनाव आएगा, फिर मीठी-मीठी बातें होंगी काम की बात नहीं होगी। उन्होंने कहा कि जो घोषणा की गई है, पुरानी बातें हैं। उन्होंने कहा कि पहले जो घोषणा की गई है उसका क्या हुआ। ग्रीन फील्ड के लिए किसानों से जमीन लिया जाएगा। बिहार के साथ सौतेला व्यवहार किया गया है।
बजट 2025 पर लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य का तीखा हमला
वहीं चंद्रबाबू नाडु ने 100000 से ज्यादा का पैकेज ले लिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तो बिल्कुल अचेत अवस्था में हैं। ताली पीट रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूछा जाता है कि विशेष राज्य का दर्जा कब मिलेगा तो कुछ बोलते नहीं हैं। बजट पूरी तरह से खोखला है।