बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने पटना एयरपोर्ट से चुनाव प्रचार की शुरूआत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर तीखा हमला बोला। तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में गुजरात जैसी फैक्ट्रियां नहीं लगाई जा रही हैं, जबकि राज्य की जनता लगातार बेरोजगारी और पलायन की समस्या झेल रही है।
एक दलित और एक अल्पसंख्यक.. पप्पू यादव ने बता दिया कौन होगा डिप्टी सीएम, मुकेश सहनी नहीं ?
तेजस्वी यादव ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में कहा — “प्रधानमंत्री जी, आप पिछले 11 साल से प्रधानमंत्री हैं और एनडीए की सरकार बिहार में 20 साल से है। फिर भी बिहार में फैक्ट्रियां क्यों नहीं लग रही? लोग ट्रेन में भर भर कर गुजरात भेज दिए जाते हैं, वहीं मजदूरी कराई जाती है। बिहार में उद्योग नहीं लगाए जा रहे हैं, जबकि गुजरात में विकास हो रहा है। अमित शाह कहते हैं कि बिहार में जमीन नहीं है इसलिए फैक्ट्रियां नहीं लगेंगी। अब यह नहीं चलेगा। हम मुद्दों की बात कर रहे हैं — दवाई, पढ़ाई, रोजगार और नौकरी, और बिहार की जनता भी यही जानना चाहती है। इन सवालों का जवाब सरकार के पास नहीं है।”
छठ में ट्रेनों के लिए मारामारी.. लालू यादव ने पूछा- ‘कहां गईं 12 हजार स्पेशल ट्रेनें’
इस दौरान उन्होंने महागठबंधन में अल्पसंख्यक और दलित उपमुख्यमंत्री बनाए जाने के संकेत भी दिए। तेजस्वी यादव ने कहा — “घबराइए नहीं, समय का इंतजार कीजिए। समय आने पर घोषणा होगी। हम उपमुख्यमंत्री बनाएंगे और दलित-महा दलित कोटे से भी उपमुख्यमंत्री होगा। पत्रकारों को भी इस इंतजार का मजा लेना चाहिए।”






















