विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) 13 दिनों की लंबी चुप्पी के बाद आज पटना एयरपोर्ट पहुंचे और दिल्ली के लिए रवाना हो गए। मीडियाकर्मियों ने उन्हें घेरकर चुनावी पराजय, संगठनात्मक बदलाव और आगे की राजनीतिक योजना पर सवाल पूछने की कोशिश की, लेकिन तेजस्वी ने किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया। वे चुपचाप सुरक्षा घेरे में एयरपोर्ट के अंदर चले गए। माना जा रहा है कि वे अपनी पत्नी और बच्चों से मिलने जा रहे हैं, जो पहले से ही दिल्ली में मौजूद हैं।
बिहार चुनाव में करारी हार पर कांग्रेस की मंथन बैठक.. दिल्ली रवाना हुए राजेश राम, BJP पर बड़े आरोप
चुनाव परिणाम आने के बाद से ही बिहार की राजनीति में तेजस्वी यादव की चुप्पी सबसे ज्यादा चर्चा में रही है। जहां दूसरी पार्टियां बैठकें कर रहीं हैं और मीडिया के सामने अपनी रणनीति बता रही हैं, वहीं आरजेडी प्रमुख लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी मीडिया से पूरी तरह दूरी बनाए हुए हैं।
बता दें कि राजद की ओर से हार को लेकर सभी प्रत्याशियों के साथ बैठक की जा रही है। हार को लेकर राजद में मंथन जारी है। कल तेजस्वी यादव ने कार्यकर्ताओं, क्षेत्रीय नेताओं और स्थानीय प्रतिनिधियों से हार के वास्तविक कारणों पर विस्तृत फीडबैक लिया। तेजस्वी ने क्षेत्रवासियों के साथ भी मुलाकात की और जमीनी रिपोर्ट समझने की कोशिश की।






















