तेजस्वी यादव की हेलिकॉप्टर उड़ान नहीं भर सकी तो साहेबगंज के कार्यकर्ताओं और समर्थकों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए खराब मौसम की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि माया (मौसम) खराब होने के कारण हेलीकॉप्टर नहीं उड़ पाया जिससे वे जनता के बीच शारीरिक रूप से नहीं आ सकने को लेकर दुखी हैं। फिर भी उन्होंने सभी पहुंचे हुए कार्यकर्ताओं से आरजेडी को मजबूत समर्थन देने की अपील की और जोर देकर कहा कि मौजूदा सरकार को उखाड़ फेंककर एक युवा सरकार स्थापित करनी है जो बेरोजगारी, बाढ़ और विकास जैसे मुद्दों पर काम करेगी. उन्होंने साहेबगंज की जनता को नमन करते हुए कहा कि मौसम ने शारीरिक रूप से रोक दिया, पर विचार और इरादा अडिग है; इसी भाव के साथ उन्होंने लोगों से मिलकर महागठबंधन के प्रत्याशी को विजयी बनाने का आग्रह किया।

पटना एयरपोर्ट पर तेजस्वी ने मोकामा हत्याकांड और कानून-व्यवस्था पर भी तीखी टिप्पणी की। उनके शब्दों में यह सुप्रीम सवाल था कि कैसे नामजद FIR होने के बावजूद आरोपी खुलेआम थाने के सामने घूम रहे हैं और प्रचार कर रहे हैं; वे चुनाव आयोग पर भी सख्त सवाल उठा रहे हैं कि क्या आयोग निष्पक्ष कार्रवाई करने में विफल है।
मोकामा हत्याकांड में बीजेपी नेता आर.के. सिंह ने चुनाव आयोग को घेरा.. सख्त कार्रवाई की मांग
तेजस्वी ने कहा, “चुनाव आयोग कहां है? क्या चुनाव आयोग मर गया है? क्या चुनाव आयोग का कानून सिर्फ विपक्ष के लोगों के लिए है? सत्ता में बैठे लोगों के लिए नहीं? कोई कानून नहीं है, अपराधी बेलगाम हैं और सत्ता में बैठे लोग उन्हें संरक्षण दे रहे हैं।” तेजस्वी ने कहा, “चुनाव के बीच 10-10 हजार रुपये बांटे जा रहे हैं लेकिन चुनाव आयोग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। बिहार की जनता देख रही है कि इस बार चुनाव में BJP-NDA को सत्ता से उखाड़ फेंकने का काम करेगी।”






















