सड़क दुर्घटना में दो भाइयों की दर्दनाक मौत का चर्चित मामला काफी सुर्खियों में रहा था। जिसको लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सुइया बाज़ार स्थित पीड़ित परिजन के घर पहुंचकर संवेदन व्यक्त करने के साथ ही न्याय दिलाने की बात कही। इस दौरान परिजनों से घटना की पूरी जानकारी लेते हुए बाँका एसपी से फोन पर बात करते हुए पीड़ितों को न्याय देने की बात कही। इस बाबत प्रेस से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने पुलिस की बर्बरता को उजागर करते हुए पुलिसिया कार्रवाई पर ऐतराज जताया।

उन्होंने कहा कि दुख की घड़ी में जहाँ पुलिस को परिजनों को न्याय देने का कार्य करना चाहिये था ना कि बर्बर बनना चाहिये था। आगे उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के जिम्म्मे गृह विभाग है जिनकी पैनी नजर पुलिस के कार्यकलापों पर रहना चाहिये बल्कि वो अचेत होकर अपनी कुर्सी की रक्षा करने में जुटे हुए हैं।
जाति जनगणना का श्रेय लेने पर लालू यादव पर भड़के ललन सिंह.. बोले- तब मुंह पर टेप चिपका लिया था
गौरतलब है कि सुईया थाना क्षेत्र के गडुआ मोड़ पर करीब डेढ़ माह पूर्व सड़क दुर्घटना में दो भाइयों वसीम और फैज़ल की मौत को लेकर परिजनों का आरोप था कि मौत पुलिस वाहन से हुई थी, जिसको लेकर उस दिन परिजनों और स्थानीय लोगों द्वारा थाना का घेराव करने के साथ ही काफी विरोध प्रदर्शन हुआ था। इसके बाद परिजनों द्वारा आरोप लगाया गया था कि परिजनों को थाना में बंधक बनाकर पिटाई करने के साथ ही ज्यादती भी की गई।