राष्ट्रीय जनता दल के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav Return) करीब एक महीने के विदेश दौरे के बाद भारत लौट आए हैं और लौटते ही उनकी पहली राजनीतिक गतिविधि ने सियासी गलियारों में नई चर्चाओं को जन्म दे दिया है। रविवार रात दिल्ली पहुंचने के बाद सोमवार देर रात तेजस्वी यादव ने पंडारा पार्क स्थित मीसा भारती के आवास पर पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की।
विदेश दौरे के दौरान तेजस्वी यादव परिवार के साथ समय बिताते दिखे थे, जिसे लेकर भाजपा और जदयू ने उन पर तीखे राजनीतिक हमले किए थे। विपक्षी दलों ने इसे चुनावी हार के बाद जिम्मेदारी से बचने की कोशिश बताया था, जबकि राजद खेमे का कहना था कि यह दौरा निजी था और राजनीति से इसका कोई लेना-देना नहीं। अब भारत लौटते ही लालू यादव से हुई यह मुलाकात यह संकेत दे रही है कि तेजस्वी यादव एक बार फिर पूरी ताकत के साथ सियासी मैदान में उतरने की तैयारी में हैं।
जानकारी के अनुसार यह बैठक केवल पारिवारिक औपचारिकता नहीं थी, बल्कि इसमें पूरी तरह राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा हुई। बिहार चुनाव के नतीजों के बाद राजद की रणनीति, विपक्ष की भूमिका और आने वाले समय में संगठन को कैसे मजबूत किया जाए, इन सभी विषयों पर गहन विचार-विमर्श हुआ।






















