नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव वोटर अधिकार यात्रा पूरी करके पटना लौट आए हैं। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि यात्रा को अपार जन समर्थन मिला और उम्मीद से अधिक लोग इसमें शामिल हुए। उनका कहना था कि यात्रा का सीधा संदेश पूरे देश तक पहुंच गया है।
पटना में लालू यादव से मुलाकात के बाद BJP पर भड़के अखिलेश यादव.. तेजस्वी ने दिया बड़ा बयान
तेजस्वी यादव ने भाजपा पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि उनके लोग डर गए हैं और इसलिए उल्टा-पुल्टा बयान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा केवल नकल कर सकती है, लेकिन किसी के विजन को लागू नहीं कर सकती। उन्होंने यह भी बताया कि उनका विजन अभी शुरू भी नहीं हुआ है, और इसकी पूरी शुरुआत सरकार बनने के बाद ही होगी।

नेता प्रतिपक्ष ने चुनाव आयोग पर भी अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधा और भाजपा को बेशर्म करार दिया। उनका कहना था कि ये लोग केवल नकल कर सकते हैं, लेकिन देश और जनता के लिए ठोस विजन नहीं ला सकते।






















