बिहार की राजनीति में चुनावी हलचल अभी से तेज हो गई है। विपक्ष के नेता और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को खास अपील जारी की है। उन्होंने कहा है कि कोई भी आरजेडी समर्थक मतदाता वोटर लिस्ट से बाहर न रह जाए, इसके लिए सभी कार्यकर्ता सक्रिय भूमिका निभाएं। तेजस्वी ने स्पष्ट कहा कि हर पंचायत, हर जिला और हर बूथ स्तर पर आरजेडी के नेता और कार्यकर्ता यह सुनिश्चित करें कि जिन लोगों का नाम वोटर लिस्ट से कटा है, उसे तुरंत जोड़ा जाए और नए मतदाताओं के नाम भी शामिल कराए जाएं।
तेजस्वी यादव ने अपने संदेश में पार्टी के सभी सांसदों, विधायकों, विधान पार्षदों, जिला अध्यक्षों, प्रदेश पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र की रक्षा तभी संभव है जब गरीब और आम लोगों का मताधिकार सुरक्षित रहे। उनका आरोप है कि चुनाव आयोग ‘मेहमानी’ करने पर उतारू है, इसलिए विपक्षी दलों को और अधिक सजग रहना होगा। तेजस्वी ने आरजेडी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि जहां उनकी यात्रा समाप्त हो चुकी है, वहां पूरे मनोयोग से वोटर लिस्ट सुधार के काम में जुट जाएं।
अमेरिका-इजराइल पर खामेनेई का वार, बोले कभी भी शुरू हो सकती है जंग
उन्होंने कहा कि यह केवल चुनावी तैयारी नहीं बल्कि लोकतंत्र और संविधान को बचाने का कार्य है। तेजस्वी यादव ने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे इस अभियान में पूरी निष्ठा से जुड़े रहें और किसी भी गरीब मतदाता का नाम वोटर सूची से कटने न दें। तेजस्वी यादव ने कहा कि किसी भी गरीब मतदाता का नाम छूटना नहीं चाहिए। इस प्रक्रिया में आप सभी से विनम्र आग्रह है कि पूरी निष्ठा से जुड़े रहें। जहां-जहां यात्रा समाप्त हो चुकी है, वहां पूरी ताकत के साथ इस काम में लग जाएं। जहां यात्रा होने वाली है, वहां एक दिन की ही तैयारी होती है। किसी भी जिले का कार्यक्रम जब खत्म हो जाए, उसके बाद बाकी दिन मतदाता सूची में गड़बड़ियों को ठीक करवाने में लगें।






















