बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बक्सर दौरे के दौरान राज्य और केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार में हर थाना और ब्लॉक कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी तथा चहुंओर अपराध, बेरोजगारी, महंगाई, पलायन और गरीबी से आम आदमी परेशान है। शिक्षा, स्वास्थ्य एवं प्रशासनिक व्यवस्था चरमरा चुकी है। DK टैक्स चुकाए बिना बिहार में पत्ता भी नहीं हिलता। लोग नीतीश-भाजपा NDA की 20 वर्षों की भ्रष्ट, नकारा और खटारा सरकार को बदलने के लिए एकदम आतुर है। 2025 में परिवर्तन निश्चित है।
बिहार चुनाव 2025: तेजस्वी पर कांग्रेस का सख्त रुख, सचिन पायलट ने भी सीएम पद को लेकर घुमा दिया
उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधते हुए मौजूदा सरकार को ‘खटारा गाड़ी’ करार दिया। केसठ और चक्की में आयोजित जनसभाओं में उन्होंने युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए कई चुनावी वादे भी किए। राजद नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा, ‘चाचाजी अचेतावस्था में हैं। भाजपा ने उन्हें हैक कर लिया है।’ उनका आरोप था कि नीतीश अब खुद फैसले नहीं ले पा रहे और बीजेपी के इशारों पर काम कर रहे हैं।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा। तेजस्वी ने कहा, ‘चुनाव में प्रधानमंत्री 40 हेलिकॉप्टर लेकर आएंगे और लिट्टी-चोखा की बात करेंगे, लेकिन असली मुद्दों पर कुछ नहीं करेंगे।’ तेजस्वी ने लोगों से अपनी सरकार बनाने की अपील करते हुए कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो लाखों युवाओं को नौकरी दी जाएगी। महिलाओं को ‘बहन-माई योजना’ के तहत ₹2500 प्रति माह आर्थिक सहायता मिलेगी। वृद्धावस्था पेंशन ₹400 से बढ़ाकर ₹1500 किया जाएगा। गैस सिलेंडर ₹500 में मुहैया कराए जाएंगे।

तेजस्वी ने अपने 17 महीने के डिप्टी सीएम कार्यकाल का हवाला देते हुए कहा कि उन्होंने अपने सभी वादों को पूरा किया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने 20 साल में कोई विकास नहीं किया, जबकि लालू यादव की सरकार गरीबों के लिए समर्पित थी।’