बिहार के मंत्री विजय चौधरी द्वारा कभी भी चुनाव कराए जाने के बयान पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है यह जब चाहे तब चुनाव कर सकते हैं। क्योंकि निर्वाचन आयोग वही करता है जो यह चाहते हैं। निर्वाचन आयोग संविधान के कैंसर के रूप में काम कर रहा है और यह संवैधानिक व्यवस्था का चीयर लीडर बन गया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि अब पूरा बिहार बदलना चाहता है और नई सरकार बनाना चाहते हैं। नीतीश कुमार पकड़ौआ मुख्यमंत्री बन गए हैं। ना उनके पास कोई विजन है और ना ही कोई आईडिया। चंद अधिकारी ही सरकार चला रहे हैं।
नेता का बेटा नेता बने तो कई सवाल… CM नीतीश के बेटे की राजनीति में एंट्री पर क्या बोले मांझी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत के राजनीति में आने के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि यह उनका फैसला होगा। तेजस्वी यादव ने कहा कि हम तो चाहते हैं कि जल्द से जल्द वह घर भी बसा लें। साथ ही निशांत को यह भी सोचना होगा कि आज जो नीतीश कुमार के साथ सहयोगी हैं कल तक उनकी तबीयत और मानसिक अवस्था पर सवाल खड़ा करते रहे हैं। निशांत उनके बारे में क्या विचार रखते हैं।
‘सर के बल भी तेजस्वी खड़े हो जाएं तो भी बिहार का मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे’
24 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी के भागलपुर के दौरे पर तेजस्वी यादव ने कहा कि अब बीजेपी के तमाम मंत्री कूट-कूट कर बिहार पहुंचेंगे। दिल्ली चुनाव खत्म होने के बाद तमाम नेता बिहार का दौरा करेंगे। सभी नेता बिहार में ना कोई फैक्ट्री लगाने आ रहे हैं और ना ही विशेष राज्य का दर्जा देने। यह सिर्फ बिहार में तिकड़म से सरकार कैसे चलाई जाए, इस बारे में ही सोच रहे हैं। इंडिया-पाकिस्तान के होने वाले मैच को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि वह चाहते हैं कि भारत मैच जीते। पर खेल स्पिरिट के साथ खेला जाता है।