पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए हमले के बाद से अब भारतीय सेना ने कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत हुई इस कार्रवाई के बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बयान दिया है और भारतीय सेना की खुलकर तारीफ की है। तेजस्वी यादव ने कहा कि भारत, भारतीयों और भारतीय सेना ने कभी भी अपने देश में किसी भी प्रकार के आतंकवाद और अलगाववाद को बर्दाश्त नहीं किया है और ना ही कभी करेंगे। भारतीय सेना ने हर बार माताओं की कोख, बहनों की कलाई, और उनके माथे के सिंदूर की रक्षा की है।
हम सत्य, अहिंसा और शांति को मानने वाले लोग है। हम भारतीय कभी गलत नहीं करते लेकिन अगर कोई हमारे साथ गलत करता है तो फिर हम सहते नहीं। आतंकवाद को पोसने वाले लोग यदि हमारी एकता, अखंडता और संप्रभुता पर प्रहार करेंगे तो हमें एकजुट होकर मुँह तोड़ जवाब देना आता है। आतंकवाद के विरुद्ध इस लड़ाई में 140 करोड़ भारतवासी भारतीय सेना और सरकार के साथ है। हिंदुस्तान ज़िंदाबाद! भारतीय सेना ज़िंदाबाद! जय हिंद!
ऑपरेशन सिंदूर: भारत की राफेल स्ट्राइक से कांपा पाकिस्तान – आतंकी अड्डे मटियामेट
बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर नाम के इस बेहद गोपनीय मिशन में भारतीय वायुसेना ने राफेल लड़ाकू विमानों का प्रयोग करते हुए पाकिस्तान के अंदर 100 किलोमीटर तक घुसपैठ कर आतंक के ठिकानों को पूरी तरह तबाह कर दिया। 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की जान चली गई थी। इसके बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को मिली खुफिया जानकारी से पता चला कि जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे संगठनों ने पाकिस्तानी जमीन पर कैंप बनाकर हमलावरों को ट्रेनिंग दी थी।