Bihar SIR: मतदाता सूची प्रारूप प्रकाशित होने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव चुनाव आयोग पर हमलावर हैं। तेजस्वी अभी भी कह रहे हैं कि गहन पुनरीक्षण का काम सही तरीके से नहीं हुआ है। हड़बड़ में गड़बड़ किया गया है और जो सवाल हम बार-बार EC से पूछ रहे हैं आखिर उसका जवाब EC क्यों नहीं दे रहा है। तेजस्वी यादव ने यहां तक कहा कि आम वोटर्स की तो बात छोड़ दीजिए, कई IAS अधिकारियों का नाम तक इस लिस्ट में नहीं है।
बिहार में वोटर लिस्ट अपडेट की प्रक्रिया शुरू.. कट गया है तो जुड़वा लीजिए नाम
उन्होंने पहले तो मतदाता सूची में अपना नाम नहीं होने का आरोप लगाया। इसके बाद जब चुनाव आयोग ने उनके दावों को खारिज कर दिया तो तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग से सवाल पूछे और कुछ मांगें भी रखी। तेजस्वी यादव ने कहा कि लोकतंत्र में हर मतदाता की उपस्थिति और अधिकार की गारंटी सर्वोपरि है। यदि मतदाता सूची से नाम हटाए जा रहे हैं और उसके पीछे का कारण छुपाया जा रहा है, तो यह गंभीर लोकतांत्रिक संकट है और जनता के मताधिकार पर सीधा हमला है।
तेजस्वी यादव झूठ नहीं बोल रहे हैं.. कांग्रेस और राजद नेताओं ने चुनाव आयोग पर साधा निशाना
तेजस्वी यादव ने कहा चुनाव आयोग आखिर क्यों वोटरों के नाम छुपा रही है। सारा डिटेल क्यों नहीं दे रही है. कौन शिफ्ट हुआ, कौन मर गया, किसका रिपीट नाम हुआ है, सब बातों का जवाब दिया जाए। उन्होंने कहा कि जब यहां कुत्ते का आवास प्रमाण पत्र बन सकता है तब आप समझ जाइए कि कितना गहन पुनरीक्षण हुआ होगा। उन्होंने कहा कि राजद इस षड्यंत्र का सक्रिय विरोध करेगा और हर मंच पर जनता के लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा करेगा।