पहलगाम में आतंकी हमला, उसके बाद भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमला, उसके बाद भारत-पाकिस्तान के बीच जारी युद्ध को लेकर देश की मीडिया ने जिस तरह से रिपोर्टिंग की है, उसकी हर तरफ आलोचना हो रही है। बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी न्यूज़ चैनलों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने एक्स पर लिखा है- दुर्भाग्यपूर्ण है कि विगत 10 वर्षों में मीडिया की विश्वसनीयता इतनी गिर चुकी है कि लोकतंत्र का चौथा स्तंभ होने के कारण अब सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ता मीडिया को नसीहत ही नहीं बल्कि आईना दिखा कर्तव्य की याद दिला रहे है। पहले यह काम मीडिया का था।
छपरा में पशु चोरी मामले में हिंसक झड़प.. एक युवक की मौत, एक घायल, प्रशासन अलर्ट
उन्होंने आगे लिखा कि कुछ स्वार्थी चैनलों एवं मीडिया के साथियों ने राष्ट्रीय सुरक्षा को दरकिनार करते हुए TRP के चक्कर में राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित मामलों की रिपोर्टिंग करते समय निरंतर भारत सरकार के दिशा-निर्देशों और नियमों की अवहेलना ही नहीं की बल्कि स्टूडियो में मनगढ़ंत झूठ और काल्पनिक कहानियां चलाकर देशवासियों को गुमराह किया तथा भारतीयों के देशप्रेम व भावनाओं का दोहन कर असंवेदनशील, अनप्रोफेशनलिज्म और गैर जिम्मेदाराना रवैये का परिचय दिया है।
तेजस्वी यादव ने आधी रात सड़क पर घायल मां-बेटे को पहुंचाया अस्पताल.. RJD विधायक को मिला दिया फोन
उन्होंने कहा कि अनेक प्रभावहीन चैनलों ने Views पाने के लिए एनिमेटेड वीडियो के माध्यम से अलग ही ट्रेंड सेट करने की कोशिश की। ज्ञात रहे कि भारत सरकार और रक्षा मंत्रालय ने विशेष रूप से वास्तविक समय और संवेदनशील स्थलों के अलावा ऐसे दृश्यों के प्रसार, तथा चल रही सैन्य कार्रवाइयों से संबंधित “सूत्रों के हवालों तथा स्रोत-आधारित” सूचना के उपयोग पर पूर्व से ही प्रतिबंध लगाया हुआ है।