Tejashwi Yadav Voter ID: बिहार की राजनीति में इस समय नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव सुर्खियों में हैं। चुनाव आयोग ने उन पर कार्रवाई तेज करते हुए दूसरी बार नोटिस भेजा है। आयोग ने तेजस्वी को दो वोटर आईडी रखने के मामले में जवाब देने के लिए 48 घंटे का समय दिया है और कहा है कि वे 8 अगस्त तक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखाए गए EPIC को जमा करें।
यह विवाद तब शुरू हुआ जब इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने वोटर लिस्ट रिवीजन अभियान के तहत ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी की। इसके बाद 1 अगस्त को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तेजस्वी यादव ने दावा किया कि उनका नाम ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से हटा दिया गया है। उन्होंने मीडिया के सामने अपनी मतदाता पहचान संख्या (EPIC) को आयोग की वेबसाइट पर डालकर दिखाया कि उनका नाम सूची में नहीं है।
हालांकि, पटना जिला प्रशासन और चुनाव आयोग ने उनके इस दावे को तुरंत खारिज कर दिया। प्रशासन ने बताया कि तेजस्वी का नाम ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में मौजूद है और वे बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय पुस्तकालय भवन के मतदान केंद्र संख्या 204 पर पंजीकृत हैं। प्रशासन ने इसका फोटो भी जारी किया था।
इसके बाद आयोग ने पाया कि तेजस्वी यादव द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखाई गई EPIC संख्या RAB2916120 आधिकारिक रूप से जारी नहीं की गई है, जबकि वोटर लिस्ट में दर्ज उनका सही EPIC नंबर RAB0456228 है। आयोग ने इसे गंभीर अनियमितता मानते हुए पहले नोटिस भेजा था, लेकिन कोई जवाब न मिलने पर अब दोबारा नोटिस जारी किया गया है।
चुनाव आयोग के मुताबिक, तेजस्वी यादव को अब प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखाई गई गलत वोटर आईडी को जमा करना होगा ताकि जांच की जा सके कि यह आईडी कहां से आई। इस पूरे प्रकरण ने चुनाव पूर्व राजनीतिक तापमान को और बढ़ा दिया है। यह मामला न सिर्फ तेजस्वी यादव की साख पर सवाल खड़ा कर रहा है बल्कि बिहार की सियासत में इसे बड़ा चुनावी मुद्दा भी बनाया जा सकता है।