बिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद से तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने मौन धारण करते हुए मीडिया से दूरी बना ली है। राजद के विधायक दल की बैठक में उन्हें नेता प्रतिपक्ष चुना गया,लेकिन इसके बाद भी वह कोई प्रेस कांफ्रेंस नहीं किये। तेजस्वी ना तो अधिक राबड़ी आवास से बाहर निकलते हैं और ना ही मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हैं। साथ ही उन्होंने अब सोशल मीडिया पर पोस्ट करना भी लगभग छोड़ दिया है। 14 से 23 नवंबर तक उन्होंने न कोई पोस्ट किया, न मीडिया से बातचित की और न कोई राजनीतिक बयान दिया है। केवल 20 नवंबर को उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को शपथ ग्रहण के बाद औपचारिक बधाई का एक छोटा सा पोस्ट किया था।
हालांकि लंबे समय के बाद तेजस्वी यादव आज राबड़ी आवास से बाहर निकलें और एक पोलो रोड के लिए रवाना हुए। वहीं दूसरी ओर, तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री यादव, उनकी बेटी कात्यायनी और बेटा इराज दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। तेजस्वी का पूरा परिवार दिल्ली जा रहा है। हालांकि वो खुद अपने आवास में मौजूद हैं। वहीं राबड़ी आवास से निकलें के बाद तेजस्वी ने मीडियाकर्मियों से दूरी बनाए रखा। तेजस्वी मीडिया के लोगों को देख हाथ जोड़ते हुए आगे बढ़ गए।
8वीं बार विधायक बने नरेंद्र नारायण यादव अब संभालेंगे विधानसभा की बागडोर, प्रोटेम स्पीकर बने
गौरतलब है कि चुनाव में राजद और महागठबंधन को मिली करारी हार के बाद लालू यादव का पारिवारिक कलह खुलकर सामने आया था। रोहिणी आचार्य ने मीडिया के सामने और सोशल मीडिया पर एक के बाद एक करके कई बड़े आरोप लगाया। उन्होंने यहां तक कहा कि, राबड़ी आवास में उनके उपर चप्पल तक तानी गई। इसके साथ ही उन्होंने राजनीति छोड़ने का ऐलान करते हुए परिवार को भी त्यागने की बात कही। हालांकि अब तक तेजस्वी ने इस मामले को लेकर कोई बयान नहीं दिया है।






















