राजद सुप्रीमो लालू यादव और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के घर आज शुक्रवार सुबह खास माहौल बन गया है। गुरुवार को उनकी बहु राजश्री पटना पहुंचीं, साथ ही लालू प्रसाद यादव के पोते इराज भी पटना आए। परिवार में नए सदस्य के आगमन की खुशी में आज किन्नर समाज के लोग राबड़ी आवास पहुंच गए। वे वहां बधाई देने के साथ-साथ खुशी में झूमते और नाचते नजर आए।
बिहार में कांवर यात्रा 2025: शिवभक्तों के लिए 5 प्रमुख मार्गों की विस्तृत जानकारी
यह आयोजन राबड़ी आवास के बाहर हुआ, जहां किन्नर समाज के सदस्यों ने जमकर नृत्य और गान के जरिए माहौल को उत्सवमय बना दिया। इस मौके पर परिवार और समाज के लोग एक-दूसरे को बधाई देते हुए खुशी का इजहार कर रहे थे। हालांकि अब तक लालू परिवार का कोई भी सदस्य बाहर नहीं आया है। किन्नर समुदाय के लोग इंतजार कर रहे हैं जब घर के अंदर बुलाया जायेगा और उन्हें नेग दिया जायेगा।