राजद नेता तेजस्वी यादव गुरुवार की दोपहर अचानक पार्टी कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने संगठन चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक की। इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता उदय नारायण चौधरी, रामचंद्र पूर्वे, रणविजय साहू सहित कई अन्य नेता मौजूद रहे। बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने लोकसभा में वक्फ़ बिल पास होने पर नीतीश कुमार और चिराग पासवान पर जमकर हमला बोला।
बिहार में अपराध को लेकर बीजेपी और जदयू पर बरसे कांग्रेस नेता.. पुलिस भी सुरक्षित नहीं
तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोगों ने दोनों सदनों में इस बिल का कड़ा विरोध किया है। लेकिन कुछ जो सेक्युलर पार्टियां हैं, जो खुद को सेक्युलर नेता कहते थे, उनका खुद ब खुद पर्दा फाश हो गया है। हम लोग विचारधारा की लड़ाई हमेशा लड़ते रहेंगे। उन्होंने कहा कि जिसने भी इस बिल का समर्थन किया है, उनको जनता माफ़ नहीं करेगी। बिहार चुनाव में सबक सिखाएगी। उन्होंने कहा कि जेडीयू पूरी तरह भाजपा हो गई है। जो धर्म निरपेक्ष और समाजवादी लोग बचे हैं पार्टी में वो कड़ा स्टैंड लें।
वक्फ़ बिल से मुसलमानों का फ़ायदा गिनाने लगे दिलीप जायसवाल.. तेजस्वी यादव पर भड़के
वहीं लालू प्रसाद यादव के हेल्थ पर जानकारी देते हुए तेजस्वी यादव ने बताया कि लालू यादव एम्स में भर्ती हैं, वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं। उनकी सेहत पहले से बेहतर है। लाखो-करोड़ों लोग की दुआ उनके साथ है। वह मजबूत आदमी हैं। जल्द ही ठीक होकर हम सबके बीच आएंगे।