बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और भारत रत्न से सम्मानित जननायक कर्पूरी ठाकुर की 37वीं पुण्यतिथि पर उनके योगदान को याद करते हुए तेजस्वी यादव ने श्रद्धांजलि अर्पित की। सीतामढ़ी के सोनबरसा प्रखंड में आयोजित एक कार्यक्रम में तेजस्वी यादव ने कर्पूरी ठाकुर को याद करते हुए उन्हें समाज के सच्चे नायक के रूप में समर्पित किया। इसके बाद उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि एक दिन उनके पिता, राष्ट्रीय नेता लालू प्रसाद यादव को भी भारत रत्न मिलेगा, और यह सम्मान उन्हीं लोगों द्वारा दिया जाएगा जो आज उन्हें गालियां दे रहे हैं।
तेजस्वी यादव ने अपने भाषण में कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, “जो लोग कर्पूरी ठाकुर को भद्दी-भद्दी गालियां देते थे, आज वही लोग उन्हें भारत रत्न देने का दावा कर रहे हैं। यह सामाजिक बदलाव की मिसाल है।” उन्होंने लालू प्रसाद यादव के योगदान को रेखांकित करते हुए कहा, “लालू जी ने भी सामाजिक बदलाव किया है और एक दिन वही लोग जो आज उन्हें गाली देते हैं, उन्हें भारत रत्न देने का काम करेंगे।”
तेजप्रताप से सेटलमेंट के लिए ऐश्वर्या की हाई-फाई डिमांड… आलीशान घर और ₹1.5 लाख मासिक खर्च मांगा
जनसभा के दौरान तेजस्वी यादव ने बिहार में बेरोजगारी और पलायन की समस्या को प्रमुख मुद्दा बनाते हुए लोगों से समर्थन की अपील की। उन्होंने वादा किया, “अगर आप हमारी मदद करेंगे तो हम आपको बेरोजगारी, लाचारी और पलायन से मुक्ति दिलाएंगे।”
तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उन्हें ‘पकड़उआ मुख्यमंत्री’ और ‘बीजेपी के कठपुतली’ बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की थाली खींचते थे, लेकिन अब उनके पैर पड़ रहे हैं।
महाकुंभ जाने के लिए पटना जंक्शन पर उमड़ी भारी भीड़… ट्रेन के बाथरूम में भी एक दूसरे पर चढ़े यात्री
तेजस्वी ने बिहार में आरक्षण के मुद्दे पर भी टिप्पणी की और कहा, “जब हम नौकरी देने की बात करते थे, तो नीतीश कुमार कहते थे कि यह कहां से देंगे, बाप के यहां से, लेकिन हम लोगों ने यह काम किया। हम कर्पूरी ठाकुर के दिखाए रास्ते पर चल रहे हैं।”अपने कार्यकर्ताओं से तेजस्वी ने यह भी कहा कि इस बार टिकट केवल उन लोगों को मिलेगा जो जनता के बीच सक्रिय रहेंगे। “हम सबको टिकट नहीं दे सकते, टिकट तो 243 ही हैं, और हम यह सोच-समझ कर देंगे,”
तेजस्वी यादव ने यह भी याद दिलाया कि जब कर्पूरी ठाकुर पर लाठी चलाई गई और वह गंभीर रूप से घायल हुए थे, तो लालू प्रसाद यादव उन्हें जीप में लेकर अस्पताल गए थे। तेजस्वी ने यह आरोप भी लगाया कि जब नीतीश कुमार बीजेपी के साथ गए, तो आरक्षण की सीमा पर ब्रेक लगा दिया, जबकि उनकी सरकार ने इसे बढ़ाया था।