चंद्रवंशी स्वाभिमान मंच द्वारा आज पटना के मिलर हाईस्कूल के मैदान में स्वाभिमान जगाओ महासम्मेलन का आयोजन किया गया। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को इसमें बतौर गेस्ट आमंत्रित किया गया था। सभा को सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि चंद्रवंशी समाज से मेरी अपील है मैं नए सोच विचार का हूँ। हम लोग नौजवान हैं, नया बिहार बनाने की कोशिश करेंगे। सभी धर्म सभी समाज लेकर चलने की कोशिश है मेरी। चंद्रवंशी समाज एक कदम आगे बढ़ाएगी तो तेजस्वी दो कदम आगे बढ़कर साथ निभाएंगे।
मोदी और अमित शाह बिहार आते हैं दंगा फैलाने… तेज प्रताप ने नीतीश के बेटे का RJD में किया स्वागत
नीति आयोग के रिपोर्ट से बिहार में गरीबी बेरोजगारी पलायन सबसे अव्वल नंबर पर है। नीतीश कुमार की 20 साल की सरकार ने सिर्फ घुसखोरी बढ़ाया है।बिहार में हत्याकांड डकैती का बोलबाला है. सबसे ज्यादा जेल में बंद पिछड़ा-अति पिछड़ा समाज के लोग हैं। शराबबंदी कानून के नाम पर सिर्फ गरीब जेल में बंद है। अमीर आजाद है। समाजवादी नेता के रास्ते पर लालू प्रसाद यादव चलते हैं और लालू यादव ने आरक्षण का दायरा बढ़ाया। समाजवादी पार्टी सिर्फ राजद है। भाजपा संविधान विरोधी है।
पीएम मोदी के बिहार आने से पहले दिल्ली निकल गये लालू यादव.. कही ये बात
बीजेपी की वजह से पिछड़े समाज को घाटा हो रहा है। कहने लगे हम लोगों ने आरक्षण की सीमा को पचास से बढ़ाकर पैंसठ कर दिया। दस प्रतिशत EWS ऊपर से। लेकिन कोर्ट के आदेश पर फिर यह सीमा 50 परसेंट हो गई। तेजस्वी ने समझाया कि अगर केंद्र की बीजेपी सरकार आरक्षण को संविधान की नौवीं अनुसूची में डाल देती तो आरक्षण कोर्ट के फैसले से प्रभावित नहीं होता।
राजनीति में आएं, शादी भी करें.. नीतीश कुमार के बेटे को लेकर बोले तेजस्वी
भाजपा के लोग आरक्षणखोर और आरक्षण चोर हैं। हमलोग चाहते हैं कि अंतिम पायदान के लोग मुख्य धारा में आएं और उनका मान सम्मान बढ़े। लेकिन बीजेपी वाले नहीं चाहते कि गरीब गुरबा आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र शुरू होगा तो यह मुद्दा उठाएंगे। बीजेपी अगर आरक्षण चोर नहीं है तो तमिलनाडु की तर्ज पर बिहार में आरक्षण को संविधान की नौंवी अनुसूची में शामिल करेगी।