Bihar Politics: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज पटना से अपनी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ की शुरुआत की। इस ऐतिहासिक यात्रा की पहली सभा शेखपुरा से होगी, जहां शाम से कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी शामिल होंगे। इस तरह विपक्ष ने साफ संकेत दे दिया है कि आने वाले चुनाव में बिहार में भाजपा और एनडीए के खिलाफ एकजुट होकर मोर्चा खोला जाएगा। तेजस्वी यादव ने पटना से रवाना होते हुए कहा कि इस यात्रा को जनता का भरपूर समर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है। उन्होंने दावा किया कि यह आंदोलन बिहार की राजनीति में नया अध्याय लिखेगा। उनके मुताबिक भाजपा और चुनाव आयोग के लोग डरे हुए हैं, उनकी असलियत जनता के सामने आ चुकी है और आने वाले दिनों में मौजूदा सरकार को करारा जवाब मिलेगा।
तेजस्वी यादव का बड़ा बयान: बिहार की जनता चाहती है खटारा सरकार से मुक्ति, बदलाव की लहर तेज
तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि अब नीतीश चाहे जितनी कोशिश कर लें, बिहार की जनता उनकी असलियत पहचान चुकी है। गरीबी, भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था की बदहाली और बड़े पैमाने पर पलायन की वजह से बिहार का हाल खराब है। राज्य में न तो कोई उद्योग लग रहा है, न ही फैक्ट्रियां खुल रही हैं, और शुगर मिलें पूरी तरह से ठप हैं। शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल है, लोग परेशान और हताश हैं क्योंकि उनकी सुनवाई कहीं नहीं हो रही। तेजस्वी ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि जनता “खटारा सरकार” से छुटकारा पाकर नया बिहार बनाए।
इस यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर भी हमला बोला और पीएमएलए एक्ट को लेकर कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि यह कानून दरअसल विपक्षी दलों के नेताओं को ब्लैकमेल और टॉर्चर करने का हथियार बना दिया गया है। उनके अनुसार इस एक्ट के तहत 30 दिन के भीतर किसी को जमानत नहीं मिल सकती और ईडी के केसों में तो हालात और खराब हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार देश को बनाने के बजाय बिगाड़ने का काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि भाजपा देश में अपनी सत्ता के बल पर अपनी निरंकुश तानाशाही स्थापित करना चाहती है! ED, CBI और IT के बल पर केवल विपक्षी दलों को ही नहीं फंसाती है, बल्कि अपने सहयोगी दलों पर भी तलवार लटकाए रखती है! अपने नए कानून से भाजपा ने केवल विपक्ष नहीं, नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू को भी ब्लैकमेल करने का जरिया ढूंढा है! आगे तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा के DNA में ही धूर्तई है! यह अचेत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी जानते हैं! पर पलटी मार राजनीति के पुरोधा ने अपनी सत्तालोलुपता में अपने ही हाथों अपनी हालत सांप छुछुंदर वाली कर ली है! अब ना भाजपा के पास रहा जा रहा है और ना ही भाजपा के कानून रूपी षड्यंत्र को चुपचाप सहा जा रहा है!






















