केन्द्र सरकार के देश के नए मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति कर दी है। जिसको लेकर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि चुनाव आयोग से देश के लोगों का भरोसा उठने जा रहा है। चुनाव आयुक्त की विश्वसनीयता हर चुनाव परिणाम के बाद धूमिल होती जा रही है। विपक्ष के सवालों का सही उत्तर आयोग कभी नहीं देता है। देश में चुनाव आयुक्त अब बीजेपी का चीयर लीडर हो गया है। क्योंकि चुनाव आयोग के अधिकारी बीजेपी के चीयर लीडर के रूप में ही हर जगह कम कर रहा है।
पटना फायरिंग.. SSP ने बताया- 4 अपराधी गिरफ्तार, जमीन विवाद से जुड़ा है मामला
इसलिए देश के लिए चुनाव के लिए चुनाव आयोग कैंसर बनते जा रहा है। तेजस्वी यादव ने बिहार में 2020 विधानसभा चुनाव के परिणाम की चर्चा करते हुए कहा कि तीन बार आयोग के तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया, काउंटिंग को रूकवाई गई। शिकायत करने पर विपक्ष की आवाज को सुना नहीं गया। केंद्र सरकार चुनाव आयोग के माध्यम से लोकतंत्र को खत्म करने की साजिश कर रही है। तेजस्वी यादव ने दावा किया कि देश में यदि हम लोगों की सरकार बनेगी तो EVM खत्म करने का काम करेंगे।
ममता के मृत्यु कुंभ के बयान पर भड़के सुवेंदु, कहा महाकुंभ का अपमान नहीं सहेगा हिन्दुस्तान
सेवानिवृत हुए चुनाव आयुक्त राजीव मिश्रा के सवालों का जवाब देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि हम विपक्ष के नेता हैं सवाल करना हमारा अधिकार है जवाब उनका देना है उन्हें विपक्ष को संतुष्ट करना पड़ेगा। वहीं तेजस्वी यादव ने नए चुनाव आयुक्त को लेकर कहा कि चयन हुआ है वह लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए काम करें यही हमारी उम्मीद है। संविधान द्वारा दिए गए अधिकार के मुताबिक वह काम करें ना कि किसी पार्टी के चेयर पर्सन बनकर काम करें।