पटना: जनता दल (यूनाइटेड) JDU के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने दावा किया है कि 2025 में बिहार में एक बार फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए (नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस) की सरकार बनेगी। साथ ही उन्होंने तेजस्वी यादव के बारे में यह भी कहा कि वे नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी को भी नहीं बचा पाएंगे। राजीव रंजन ने कहा कि राज्य के युवा जानते हैं कि विकास और समृद्धि की दिशा में बिहार को सिर्फ नीतीश कुमार ही आगे ले जा सकते हैं।
राजीव रंजन ने बिहार के वर्तमान राजनीतिक हालात पर टिप्पणी करते हुए कहा, “यह राज्य अब भ्रष्टाचार, बेईमानी और नौकरियों के बदले जमीन बेचने वाले नेताओं के शासन के तहत नहीं रह सकता। बिहार के लोग जानते हैं कि सिर्फ नीतीश कुमार की अगुवाई में ही राज्य का संपूर्ण विकास संभव है।”
उन्होंने तेजस्वी यादव की आलोचना करते हुए कहा, “जब बिहार बाढ़ जैसी भयंकर प्राकृतिक आपदाओं का सामना कर रहा हो, और ऐसे में यदि विपक्षी नेता (तेजस्वी यादव) दुबई की सड़कों पर नजर आते हैं, तो यह राज्य को नहीं चाहिए। बिहार का मन बना चुका है, और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2025 में एक प्रचंड जनादेश के साथ सरकार बनेगी।”
इसके अलावा, वक्फ संशोधन बिल पर भी राजीव रंजन प्रसाद ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि बिहार के मुस्लिम समुदाय को इस बिल को लेकर डरने की कोई आवश्यकता नहीं है, क्योंकि राज्य सरकार ने उनकी चिंताओं को पहले ही दूर कर दिया है। उन्होंने यह भी कहा, “हमने शुरुआत से ही पूरी पारदर्शिता के साथ जेपीसी में पार्टी के सुझाव रखे हैं, जिन्हें बिल के मसौदे में भी शामिल किया गया है। बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा को हमेशा प्राथमिकता दी गई है और राज्य सरकार ने कभी कोई कोताही नहीं बरती है।