बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर सीएम नीतीश और दोनों डिप्टी सीएम पर बड़ा हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने अपने एक्स पोस्ट के जरिए बिहार की एनडीए सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री डरपोक और निकम्मा और नकारा है। इनलोगों से कुछ भी नहीं होता है। तेजस्वी ने यह बातें कटिहार मुद्दे को लेकर कही है। जहां बीते दिन एक शराब तस्कर को छुड़ाने के लिए थाने में हंगामा किया गया था। इस घटना में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। कथित तौर पर तस्कर को छुड़ाने पहुंचे ग्रामीणों में भाजपा नेता और उनके समर्थक शामिल थे।
तेजस्वी यादव ने लिखा है- गुंडों, अपराधियों और बलात्कारियों की पार्टी BJP का नेता आलोक कुमार चौहान शराब तस्करों को छुड़ाने के लिए 150 लोगों को लेकर थाने पर चढ़ गया और पुलिस टीम पर हमला कर दिया। थानाध्यक्ष को पीटा, घसीटा और वर्दी फाड़ दी। कुछ दिन पहले अपराधी BJP नेता ने SHO को धमकी भी दी थी।
पीएम मोदी करेंगे आतंकियों का सफाया.. ‘मन की बात’ कार्यक्रम सुनने के बाद बोले बिहार भाजपा के नेता
प्रतिदिन पुलिस पर हमले हो रहे है, CM अचेत है। प्रदेश के दो डरपोक, बड़बोले, निकम्मे और नकारे उपमुख्यमंत्रियों ने भाजपाई अपराधियों को खुली छूट दे रखी है। दोनों उपमुख्यमंत्री अपराधियों की जाति, चेहरा और बैंक बैलेंस देख कोई व्यक्तव्य देते है अन्यथा कहीं बिल में घुस जाएंगे और पुलिस पिटती रहेगी।
प्रधानमंत्री जी, क्या आप आगामी 4 मई के बिहार दौरे पर पुलिस टीम पर हमला करने वाले BJP नेता आलोक चौहान, आरा में नरसंहार करने वाले BJP नेता बबलू सिंह, शराब तस्कर बीजेपी नेताओं, बालू माफिया बीजेपी नेताओं और रंगदार बीजेपी नेताओं को सम्मानित कर जंगलराज के राग का आनंद लेंगे या बीजेपी के उपमुख्यमंत्रियों से अपराधियों की जाति वाला पाठ सुनेंगे?