बिहार के नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने आज रक्षाबंधन के अवसर पर राज्य की महिलाओं को एक भावुक चिट्ठी लिखकर शुभकामनाएं दीं और उनके समर्थन की अपील की। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स और फेसबुक पर साझा इस पत्र में तेजस्वी ने रक्षाबंधन की बधाई के साथ-साथ आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर एक राजनीतिक संदेश भी दिया।
तेजस्वी यादव का दूसरा ‘EPIC’ नंबर भी निकला फर्जी.. जिला प्रशासन ने भेजा नोटिस
उन्होंने अपनी चिट्ठी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार पर बीते 20 वर्षों में घोटालों और विफलताओं का आरोप लगाते हुए वादा किया कि यदि महागठबंधन सत्ता में आया, तो 70 हजार करोड़ रुपये के कथित घोटाले की जांच करायी जाएगी और यह राशि “बिहार की बहनों के लिए रक्षाबंधन का शगुन” होगी।
तेजस्वी यादव ने बहनों से “राखी और वोट” दोनों देने की अपील करते हुए महागठबंधन को समर्थन देने का आग्रह किया। उन्होंने कई नई योजनाओं का वादा भी किया, जिनमें ‘माई-बहन योजना’, मुफ्त बिजली, सस्ती रसोई गैस और महिला सशक्तिकरण से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं।
प्रमुख वादों में शामिल हैं:
- बेटी (BETI) प्रोग्राम: जन्म से रोजगार तक संपूर्ण देखभाल
- माई-बहन योजना: महिलाओं को हर महीने ₹2500
- विधवा, बुजुर्ग और दिव्यांग महिलाओं की पेंशन ₹1500 प्रतिमाह
- ₹500 में रसोई गैस सिलेंडर
- 200 यूनिट मुफ्त बिजली
- बेटियों के लिए उच्च स्तरीय आवासीय कोचिंग संस्थान
- विश्वस्तरीय खेल प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर
- मुफ्त परीक्षा फॉर्म व यात्रा सुविधा
- पेपर लीक पर रोक
तेजस्वी ने लिखा, “मेरी प्रिय बिहार की बहनों, मैं हर घर नहीं पहुंच सकता, लेकिन हर बहन की खुशहाली के लिए योजनाएं बना रहा हूं। इन योजनाओं को लागू करने के लिए मुझे आपका साथ चाहिए।” अपने 17 महीने के शासनकाल का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि उस दौरान लाखों युवाओं को नौकरियां दी गईं और यह साबित किया गया कि “असंभव” शब्द बिहार के शब्दकोश में नहीं है। चिट्ठी के अंत में तेजस्वी यादव ने महिलाओं से अपील की कि वे “झूठे वादों” में न फंसे और एक विकासशील, महिला-केंद्रित सरकार के लिए महागठबंधन का साथ दें। उन्होंने कहा कि बहनों का आशीर्वाद ही उन्हें बिहार को नंबर वन बनाने का हौसला देता है।