बिहार की राजनीति में चुनावी हलचल तेज हो चुकी है और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पूरे एक्शन में नजर आ रहे हैं। लेकिन इस बार सुर्खियों में उनकी कोई चुनावी सभा नहीं, बल्कि उनका गुस्सा है। पटना में अपने आवास से निकलते समय तेजस्वी यादव का एक आक्रामक अंदाज देखने को मिला।
कार्यकर्ता पर भड़के तेजस्वी, कैमरों में कैद हुआ नया रूप
तेजस्वी यादव पटना से गोपालगंज के लिए रवाना हो रहे थे, तभी मीडिया से बातचीत के दौरान एक समर्थक ने उनसे मिलने की कोशिश की। लेकिन तेजस्वी अचानक गुस्से में आ गए और भड़कते हुए बोले “अरे भाई, अभी हम काम में हैं, बोले ना कि मिलेंगे! गजब कर रहे हो तुम!”
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल हो गया और अब सवाल उठने लगे हैं कि क्या तेजस्वी यादव चुनावी दबाव में हैं?
चुनावी साल में आरजेडी पूरी तरह एक्टिव!
हाल ही में बांका और वैशाली की यात्रा के बाद तेजस्वी अब गोपालगंज पहुंचने वाले हैं। कन्हैया कुमार की पदयात्रा के बाद आरजेडी की राजनीतिक सक्रियता और बढ़ गई है। तेजस्वी यादव ने मुसहर समाज की सभा में यह साफ कर दिया कि वह ही महागठबंधन के सीएम फेस हैं। लेकिन कांग्रेस अब भी इस दावे को मानने को तैयार नहीं है। ऐसे में सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या महागठबंधन के भीतर कलह बढ़ेगी?
तेजस्वी यादव की रणनीति: इस बार कांग्रेस को नहीं देंगे ज्यादा सीटें?
पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 70 सीटें मिली थीं, लेकिन उसमें से सिर्फ 19 पर जीत मिली। इस कमजोर प्रदर्शन के कारण तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनने से चूक गए। अब इस बार तेजस्वी अपनी रणनीति बदल रहे हैं।
बिहार में प्रशासन का हाल: तेजस्वी का सीधा हमला!
तेजस्वी यादव केवल चुनावी प्लानिंग ही नहीं कर रहे, बल्कि नीतीश सरकार पर भी जमकर निशाना साध रहे हैं। उन्होंने बिहार की कानून-व्यवस्था को लेकर कहा कि आजकल लॉ एंड ऑर्डर की ऐसी स्थिति हो गई है कि डीएम और सांसदों तक को भागना पड़ रहा है! पूरा सिस्टम कोलैप्स कर चुका है, प्रशासनिक अराजकता फैल गई है!