पटना: वक्फ संशोधन बिल पर देशभर में सियासी बवाल मचा हुआ है। बिहार में इस बिल को लेकर सत्ता और विपक्ष के बीच तलवारें खिंच गई हैं। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने इस बिल को असंवैधानिक बताते हुए बीजेपी पर करारा हमला बोला है। तेजस्वी ने साफ शब्दों में कहा कि “यह बिल पूरी तरह असंवैधानिक है। हम संविधान में विश्वास रखने वाले लोग हैं। लेकिन बीजेपी ‘नागपुर का कानून’ थोपना चाहती है, जो हमें किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं है।”
गंगा-जमुनी तहज़ीब का जिक्र, BJP पर बड़ा आरोप
तेजस्वी यादव ने भारत की गंगा-जमुनी तहज़ीब का जिक्र करते हुए कहा कि देश की विविधता ही इसकी खूबसूरती है और इसे खत्म करने की कोई भी कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी शुरू से ही इस बिल का विरोध संसद के दोनों सदनों में, बिहार विधानसभा में और विधान परिषद में करती आ रही है और आगे भी करती रहेगी।
उन्होंने यह भी कहा कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने खराब सेहत के बावजूद इस बिल के खिलाफ प्रदर्शन में हिस्सा लिया, जिससे यह साफ हो जाता है कि राजद इस बिल को कभी भी स्वीकार नहीं करेगी।
बिहार में बढ़ी सियासी हलचल, NDA खेमे में हलचल
वक्फ संशोधन बिल को लेकर बिहार में सियासी घमासान तेज हो गया है। एक तरफ बीजेपी और एनडीए इस बिल को पारित कराने के लिए पूरी ताकत लगा रहे हैं, वहीं राजद और विपक्ष इसे मुस्लिम विरोधी और संविधान के खिलाफ बता रहा है।
नीतीश कुमार की जदयू के साथ चिराग पासवान और जीतनराम मांझी की पार्टियों ने भी खुलकर बीजेपी के पक्ष में खड़े होने का ऐलान कर दिया है।