बिहार की राजनीति में सियासी तापमान चरम पर है और इस गर्मी को और तेज़ करने के लिए तेजस्वी यादव पूरी तरह से एक्टिव मोड में आ चुके हैं। गोपालगंज की रैली में तेजस्वी ने ऐसा हमला बोला कि राजनीति के गलियारों में हड़कंप मच गया। उन्होंने भाजपा को सीधा निशाने पर लेते हुए कहा कि अगर महंगाई भौजाई लगती है, तो भाजपा को वोट दीजिए!
यह भी पढ़ें : गोपालगंज में गरजे तेजस्वी, नीतीश कुमार पर कसा तंज, BJP की चाल पर किया बड़ा खुलासा
“भाजपा को वोट दीजिए, गरीबी-बेरोजगारी पाइए!”
तेजस्वी ने अपने भाषण में भाजपा और नीतीश कुमार दोनों पर करारा प्रहार किया। उन्होंने जनता से
“अगर महंगाई चाहिए तो भाजपा को वोट दीजिए!
अगर बेरोजगारी चाहिए तो भाजपा को वोट दीजिए!
अगर पलायन चाहिए तो भाजपा को वोट दीजिए!
अगर गरीबी चाहिए तो भाजपा को वोट दीजिए!”
तेजस्वी ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग चुनाव के समय बड़े-बड़े वादे करते हैं, लेकिन सत्ता में आते ही जनता को भूल जाते हैं।
डोमिसाइल नीति, अपराध और पलायन पर नीतीश सरकार को घेरा
तेजस्वी सिर्फ भाजपा पर ही नहीं, बल्कि नीतीश कुमार और उनकी सरकार पर भी जमकर बरसे। उन्होंने बिहार में बढ़ते अपराध, बेरोजगारी और शिक्षा-स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली पर सरकार को कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार बिहार के युवाओं को रोजगार नहीं दे पा रही, अस्पतालों में इलाज नहीं हो रहा, शिक्षा व्यवस्था बदहाल है, अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और जनता त्रस्त है। फिर भी मुख्यमंत्री कुर्सी से चिपके हुए हैं!
“20 साल से एक ही बीज बो रहे हैं, अब समय नए बीज का है!”
तेजस्वी ने भाजपा और जेडीयू के 20 साल के शासन पर तंज कसते हुए कहा कि अगर खेत में लगातार 20 साल तक एक ही ब्रांड का बीज बोते रहेंगे, तो जमीन भी खराब हो जाएगी और फसल भी बर्बाद हो जाएगी। अब समय नए ब्रांड के बीज का है, ताकि बिहार की फसल भी अच्छी हो और नस्ल भी बेहतर बने!
“हम आपका घर बसाना चाहते हैं, भाजपा जेल भेजना चाहती है!”
तेजस्वी ने भाजपा पर एक और बड़ा हमला करते हुए कहा कि उनकी पार्टी युवाओं को रोजगार देकर उनका भविष्य बनाना चाहती है, जबकि भाजपा उन्हें झूठे मुकदमों में फंसाकर जेल भेजना चाहती है। नौकरी लगेगी, तभी शादी होगी, तभी घर बसेगा। लेकिन भाजपा की नीति है कि लोगों को बेरोजगार रखो, फिर दंगे-फसाद में फंसाओ और जेल भेज दो। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे दंगा-फसाद करने वाली पार्टियों से दूर रहें और शांति व भाईचारे के साथ बिहार के विकास की राजनीति को अपनाएं।
“अगर बदलाव चाहिए तो महागठबंधन को मौका दीजिए!”
तेजस्वी ने जनता से सीधा संवाद करते हुए कहा कि अगर बिहार को महंगाई, बेरोजगारी और पलायन से बचाना है, तो भाजपा को हराना होगा और महागठबंधन की सरकार बनानी होगी। अगर भाजपा को वोट देंगे तो महंगाई, बेरोजगारी और पलायन मिलेगा। लेकिन अगर महागठबंधन को वोट देंगे तो बिहार को नया भविष्य मिलेगा!