बिहार की राजनीति में बयानबाज़ी का दौर तेज़ हो गया है। जदयू के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने तेजस्वी यादव पर सीधा हमला बोलते हुए राजद को “परिवार तक सीमित पार्टी” करार दिया। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव का मुख्यमंत्री बनने का सपना देखना गलत नहीं है, लेकिन बिहार की जनता ने लालू-राबड़ी शासन के 15 सालों को देखा है, जब राज्य में अराजकता, अपराध और भ्रष्टाचार चरम पर था।
तेजस्वी यादव के खिलाफ राघोपुर से जीतकर नीतीश कुमार की शराबबंदी खत्म करेंगे प्रशांत किशोर!
“पति, पत्नी और पुत्र की पार्टी” – ललन सिंह का तंज
ललन सिंह ने कहा कि “राजद एक परिवार तक सीमित है—पति, पत्नी और पुत्र। लालू प्रसाद यादव ने 15 साल तक शासन किया, लेकिन जब चारा घोटाले के कारण जेल जाने की नौबत आई, तो उन्होंने अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बना दिया। अब वे अपने बेटे को आगे बढ़ा रहे हैं।”
ललन सिंह ने जोर देकर कहा कि राजद के शासनकाल में बिहार में न सड़कें थीं, न बिजली, न कानून व्यवस्था। जबकि नीतीश कुमार ने बिहार में सड़कों का जाल बिछाया, हर गांव तक बिजली पहुंचाई और सुशासन को कायम किया।
तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर कसा था तंज
दरअसल, यह पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब बिहार विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान तेजस्वी यादव ने दावा किया कि लालू-राबड़ी शासन के दौरान बिहार में विकास के कई मानक स्थापित हुए थे, जबकि नीतीश कुमार के कार्यकाल में कुछ खास नहीं हुआ।
तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार हमेशा 20 साल पुरानी बातें दोहराते हैं, लेकिन अपने वर्तमान कामकाज पर कुछ नहीं कहते।
“सपने देखना बुरी बात नहीं, लेकिन हकीकत से दूर”
तेजस्वी के इस दावे पर पलटवार करते हुए ललन सिंह ने कहा कि “सपना देखना बुरी बात नहीं, लेकिन सच्चाई यह है कि बिहार की जनता ने उनके माता-पिता का शासन देखा है। तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं, लेकिन जनता उनकी हकीकत भी जानती है।”