राजद नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के परिवार में नन्हे मेहमान की दस्तक के बाद राबड़ी देवी आवास पर शुक्रवार को एक खास नजारा देखने को मिला। तेजस्वी की दूसरी संतान ईराज के पटना आगमन पर किन्नरों की एक बड़ी टोली लालू प्रसाद यादव के आवास पर बधाई देने पहुंची। इस मौके पर किन्नरों ने परंपरागत तरीके से नाच-गाकर जश्न मनाया, ढोलक की थाप पर ठुमके लगाए और नन्हे ईराज को ढेरों आशीर्वाद और शुभकामनाएं दीं। साथ ही तेजस्वी यादव को भी मुख्यमंत्री बनने का आशीर्वाद देते हुए कहा- “अबकी बार कुर्सी पक्की!”

लालू आवास पर खुशियों का माहौल
राजनीति के गलियारों से इतर लालू-राबड़ी आवास शुक्रवार को पारिवारिक उल्लास और सांस्कृतिक रंगों से सराबोर नजर आया। तेजस्वी की पत्नी राजश्री यादव एक दिन पहले ही कोलकाता से बेटे ईराज को लेकर पटना पहुंची थीं। उनके पहुंचते ही राबड़ी देवी आवास पर परंपरागत रीति-रिवाजों के साथ स्वागत हुआ और किन्नर समाज ने इस खुशी को विशेष अंदाज में मनाया।

तेजस्वी बाबू को भी आशीर्वाद दिया है
मीडिया से बातचीत में एक किन्नर ने कहा- हमने तेजस्वी यादव के बेटे को आशीर्वाद दिया कि वह फूले-फले, स्वस्थ रहे और नाम रोशन करे। तेजस्वी बाबू को भी आशीर्वाद दिया है- अबकी बार कुर्सी पक्की! जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि लालू प्रसाद यादव से उन्हें क्या मिला, तो उन्होंने हंसते हुए जवाब दिया, लालू जी ने जो दिया, खुशी-खुशी ले लिया। हम बहुत खुश हैं।
तेजस्वी यादव के बेटे के आते ही लालू-राबड़ी आवास पर ख़ुशी.. पहुंच गये किन्नर, दे रहे बधाई आशीर्वाद
चुनावी शुभकामनाओं के साथ संदेश
किन्नरों ने न सिर्फ पारिवारिक खुशी में भागीदारी की, बल्कि तेजस्वी यादव को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए शुभकामनाएं भी दीं। यह संकेत भी दिया कि जनसमर्थन उनके साथ है और अगली बार उन्हें मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते देखना चाहेंगे।