बिहार में अब अपराधी पुलिस वाले पर भारी पड़ रहे हैं। पिछले 4 दिनों में बिहार के 6 जिलों में पुलिस पर हमला हुआ है। मुंगेर में हुए हमले में ASI संतोष कुमार सिंह की जान भी चली गई थी। रविवार को प्रदेश के भागलपुर और जहानाबाद में भी पुलिस पर हमला हुआ। इसमें कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। सोमवार को बिहार विधानसभा में भी पुलिस पर हो रहे लगातार हमले को लेकर विपक्ष ने विरोध प्रदर्शन किया। लॉ एंड आर्डर पर उठते सवाल के बीच बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस पर हमला हुआ है।
राबड़ी देवी के बयान पर उपेंद्र कुशवाहा का पलटवार – “उनका चश्मा अब भी RJD के दौर वाला”
बिहार में लगातार हो रहे पुलिसकर्मियों पर हमले को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज सुबह-सुबह एक्स पोस्ट कर नीतीश सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने लिखा है कि अब मुजफ्फरपुर में पुलिस टीम पर हमला। पुलिस ने भाग कर बचाई जान, कई पुलिस कर्मियों को आई चोट। पुलिस ने भाग कर खुद को थाने में कर लिया था कैद, फिर भी कर दिया थाने पर हमला।
बिहार की सियासत में निशांत कुमार की एंट्री पर घमासान, जदयू में उठे विरोध के स्वर
समस्तीपुर, मधुबनी, पटना, मुंगेर, भागलपुर और अररिया में पुलिस टीमों पर डेढ़ दर्जन से अधिक जानलेवा हमलों एवं दो ASI की हत्या के बाद अब मुजफ्फरपुर में भी पुलिस टीम पर हमला दर्शाता है कि अचेत मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बिहार एकदम बेहाल हो चुका है। जो पत्रकार बंधु नीतीश-भाजपा के राक्षसराज की इन असुरी घटनाओं को अपराध कहेगा, मुख्यमंत्री एंड भूंजा गैंग द्वारा उसके संस्थान का विज्ञापन बंद कर उसे सामाजिक रूप से बहिष्कृत कर दिया जाएगा।