Tejashwi vs Tej Pratap: आरजेडी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने अपने बड़े भाई और पार्टी के बागी नेता तेजप्रताप यादव पर खुला परोक्ष हमला बोल दिया। रविवार को तेजस्वी यादव ने हाजीपुर जिले के महुआ विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया, जहाँ से तेजप्रताप निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में हैं।
महुआ की इस सीट पर अब सियासी मुकाबला केवल जीत-हार तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह राजद परिवार की प्रतिष्ठा की जंग बन गई है। तेजस्वी यादव ने भीड़ से अपील करते हुए कहा — “पार्टी से बड़ा कोई नहीं होता। पार्टी ही माई-बाप है। महुआ से सिर्फ पार्टी के उम्मीदवार को ही वोट दें।” तेजस्वी का यह बयान भले ही बिना नाम लिए दिया गया हो, लेकिन सियासी गलियारों में इसे साफ तौर पर तेजप्रताप यादव के खिलाफ एक तीखा संदेश माना जा रहा है।
छपरा में खेसारीलल यादव के लिए अखिलेश यादव ने भरी हुंकार.. छप्पर फाड़ कर वोट दीजिए
तेजस्वी यादव ने अपने भाषण में पार्टी के सिद्धांतों और एकजुटता पर जोर देते हुए कहा कि आरजेडी ने हमेशा संगठन और विचारधारा को प्राथमिकता दी है, व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं को नहीं। उन्होंने जनता से अपील की कि वे महागठबंधन के उम्मीदवार मुकेश रौशन को जिताकर पार्टी की एकता और मजबूती का संदेश दें।
जनसभा में भारी भीड़ उमड़ी और “तेजस्वी यादव जिंदाबाद, आरजेडी जिंदाबाद” के नारे गूंजते रहे। मंच पर महागठबंधन के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिन्होंने तेजस्वी के नेतृत्व में पार्टी की एकता बनाए रखने का संकल्प दोहराया।






















