बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने राघोपुर सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान उनके साथ लालू यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती भी मौजूद रहे। नामांकन से पहले तेजस्वी ने लंबा रोड शो किया। तेजस्वी यादव अपने साथ हाजीपुर के राजद प्रत्याशी देव कुमार चौरसिया के साथ अनुमंडल कार्यालय पहुंचे और वहां सदर अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया। इस दौरान तेजस्वी यादव के काफिले में दर्जनों गाड़ियां शामिल रहीं और उनके साथ लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, संजय यादव और मिसा भारती भी मौजूद रहे।

हाजीपुर-पटना मार्ग पर स्थित महात्मा गांधी सेतु पर राजद के कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी यादव का फूल-मालाओं और तिरंगे झंडों के साथ भव्य स्वागत किया। यह सीट हमेशा से ही राजनीतिक दृष्टि से हाई-प्रोफाइल मानी जाती रही है और तेजस्वी यादव की पकड़ यहां मजबूत रही है। हालांकि, इस बार एनडीए (NDA) की तरफ से राघोपुर के लिए उम्मीदवार की घोषणा अभी तक नहीं हुई है, जिससे इस सीट पर मुकाबला रोचक और अनिश्चित बना हुआ है।
तीन बार के विधायक और पूर्व मंत्री रामचंद्र सहनी ने जन सुराज में शामिल.. सुगौली से लड़ेंगे चुनाव !
राजद के सूत्रों के अनुसार, इस नामांकन के साथ महुआ विधानसभा क्षेत्र के विधायक मुकेश रोशन को भी टिकट दिया गया है। मुकेश रोशन आज ही महुआ अनुमंडल कार्यालय में अपने नामांकन की प्रक्रिया पूरी करेंगे। यह संकेत है कि राजद अपने उम्मीदवारों को सामाजिक समीकरण और क्षेत्रीय संतुलन के अनुसार मैदान में उतार रही है।






















