Tejashwi Yadav Attack on Nitish Kumar: विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर एक ऐसा ट्वीट किया है जिसने सियासी हलचल तेज कर दी है। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथ जोड़ने और असहज व्यवहार के वीडियो वायरल होने के बाद तेजस्वी यादव ने इसे लेकर तीखा हमला बोला है।
तेजस्वी यादव ने अपने पोस्ट में लिखा है, “एक प्रदेश के मुख्यमंत्री को इस दयनीय स्थिति में देख आपको कैसा लग रहा है? क्या अजीब हरकतें करते मा. मुख्यमंत्री जी आपको मानसिक रूप से स्वस्थ दिखाई दे रहे हैं?” इस ट्वीट के साथ तेजस्वी यादव ने एक और बड़ा सवाल उठाया — क्या यह सब बीजेपी की किसी राजनीतिक साजिश का हिस्सा है? उन्होंने तंज भरे लहजे में पूछा, “क्या साजिशन इनकी ऐसी हालत बीजेपी के इशारे पर इनकी ख़ास भूंजा पार्टी ने प्रसाद या अन्य खाद्य पदार्थ खिलाने के बहाने की है?”
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को 62,000 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न युवा-केंद्रित पहलों का शनिवार को अनावरण किया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी जुड़े थे। पीएम मोदी के इस कार्यक्रम में जुड़े बिहार सीएम नीतीश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सम्राट चौधरी के साथ बैठे नीतीश कुमार करीब 38 सेकंड तक पीएम मोदी को हाथ जोड़ बैठे दिखे। नीतीश का इतनी देर तक पीएम मोदी को हाथ जोड़े रहना थोड़ा असामान्य लग रहा है।
इसी वीडियो को तेजस्वी यादव ने एक्स पर शेयर करते हुए बयान दिया है। तेजस्वी यादव का यह बयान केवल सोशल मीडिया पोस्ट नहीं, बल्कि बिहार की आगामी चुनावी राजनीति का संकेत भी है। एनडीए और विपक्ष के बीच चल रही जुबानी जंग इस बार व्यक्तिगत स्तर तक पहुंच चुकी है। नीतीश कुमार का हालिया व्यवहार—चाहे मंच पर झुकना हो, पीएम के प्रति अप्रत्याशित विनम्रता दिखाना या बार-बार पार्टी बदलने की आलोचना—तेजस्वी यादव के निशाने पर है।






















