बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मंगलवार को छपरा पहुंचे, जहां उन्होंने हाल ही में देश के लिए शहीद हुए मो. इम्तियाज के परिवार से मुलाकात कर शोक संवेदना प्रकट की। इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार के लाल ने देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर किए हैं और हमें उन पर गर्व है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि जब भी देश की सुरक्षा की बात होती है, बिहारी पीछे नहीं हटते, बल्कि सबसे आगे रहते हैं। उन्होंने संसद में एक विशेष सत्र (Special Parliament Session) बुलाने की मांग की ताकि भारतीय सेना के जवानों को सम्मान और धन्यवाद दिया जा सके।
तेजस्वी यादव ने कहा कि हम चाहते हैं कि संसद के पवित्र मंच से उन सैनिकों को धन्यवाद दिया जाए जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति दी। यह राजनीतिक विषय नहीं, बल्कि संवेदनशील और राष्ट्रीय भावना का मुद्दा है।
‘सेना को राजनीति में न घसीटें’ – मीडिया से अपील
तेजस्वी यादव ने मीडिया से भी आग्रह किया कि भारतीय सेना के मुद्दों पर राजनीति से बचा जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी पार्टी को श्रेय लेने की होड़ में सेना को इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। उन्होंने बीजेपी द्वारा निकाली जा रही तिरंगा यात्रा पर टिप्पणी करते हुए कहा कि “हम चाहते हैं कि सेना को केंद्र में रखते हुए संसद में एकजुट होकर श्रद्धांजलि दी जाए।”
तेजस्वी यादव का सेना के लिए संवेदनशील रुख
तेजस्वी ने शहीद इम्तियाज के बेटे से मिलकर व्यक्तिगत रूप से दुख साझा किया और कहा कि हर भारतीय को गर्व होना चाहिए कि देश की सीमाएं हमारे वीर जवानों की वजह से सुरक्षित हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि जो भी दिशानिर्देश पहले जारी किए गए थे, उन्हें ईमानदारी से लागू किया जाए।