विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने राजधानी पटना में लगातार बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर राज्य सरकार पर सीधा निशाना साधा। तेजस्वी यादव ने कहा कि राज्य की विधि-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है और सरकार अपराधियों के सामने पूरी तरह से नाकाम व लाचार साबित हो रही है।
कोई If-But नहीं, तेजस्वी यादव ही महागठबंधन में सीएम फेस हैं.. कांग्रेस नेता ने कह दिया साफ़-साफ़
तेजस्वी यादव ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट कर हाल ही में हुई दर्दनाक घटनाओं का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि बीते कुछ दिनों में पटना में पांच से छह मासूम बच्चों की घर में घुसकर निर्मम हत्या की गई है। इन घटनाओं से आम जनता में गुस्सा है लेकिन शासन-प्रशासन पूरी तरह से निष्क्रिय बना हुआ है। उन्होंने विशेष रूप से पटना के पटेल नगर इलाके की घटना को रेखांकित किया, जहां दो मासूमों की हत्या के बाद आक्रोशित भीड़ ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय की गाड़ी पर हमला कर दिया। तेजस्वी ने कहा कि मंत्री जी इतने असंवेदनशील और घमंडी हैं कि उन्होंने पीड़ित परिवार से बात करने तक की ज़हमत नहीं उठाई।

नेता प्रतिपक्ष ने भाजपा सरकार पर तीखा वार करते हुए कहा कि “मोदी जी के अपराधियों वाले मंगलराज” में अब सत्ताधारी भाजपा नेताओं से जुड़े गुंडों द्वारा घर में घुसकर हत्या करना नया ट्रेंड बन गया है। उन्होंने सीधा आरोप लगाया कि जब अपराधी प्रवृत्ति के लोग ‘नायब मुख्यमंत्री’ बनकर पुलिस को आदेश देंगे, तो अपराध रोकने के बजाय और बढ़ेंगे। तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री पर भी हमला बोला और उन्हें “अचेत और बेसुध” बताते हुए कहा कि सरकार पूरी तरह से अपराधियों के दबाव में है। उन्होंने कहा कि जनता न्याय और सुरक्षा चाहती है लेकिन सरकार सिर्फ बयानबाज़ी कर रही है।





















