पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के बीच चले आ रहे विवाद पर अब जेडीयू की ओर से तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। जेडीयू के विधान परिषद सदस्य (MLC) नीरज कुमार ने इस मसले को लेकर लालू प्रसाद यादव की भूमिका पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि लालू यादव ने इस पूरे प्रकरण में केवल औपचारिक भूमिका निभाई है, जिससे न्याय की अपेक्षा नहीं की जा सकती।
नीरज कुमार ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय की पुत्री ऐश्वर्या की आंखों में जो आंसू हैं, उसके लिए आखिर जिम्मेदार कौन है? यह जवाब लालू यादव को देना होगा। उन्होंने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी राजनीतिक कार्यकर्ता के खिलाफ कार्रवाई केवल ट्वीट के जरिए की गई, जो लोकतांत्रिक प्रक्रिया का उपहास है।
नीरज कुमार ने तेजप्रताप यादव की संपत्ति और पारिवारिक स्थिति को लेकर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने पूछा कि यदि तेजप्रताप को परिवार से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है, तो फिर उनकी अपार संपत्ति में उनका हिस्सा क्या होगा? क्या इस पर कोई स्पष्टता है?
इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि विधानसभा में तेजप्रताप को उनके कथित ‘गुनाह’ के लिए विधायक दल की ओर से कोई जवाबदेही नहीं दी गई है। उन्होंने पूछा कि तेजस्वी यादव विधायक दल के नेता हैं या उन्होंने किसी अन्य को अधिकृत किया है, जो विधानसभा में तेजप्रताप को निर्दोष ठहराने के लिए कोई औपचारिक प्रक्रिया शुरू करे।
जेडीयू एमएलसी ने इन बयानों के माध्यम से न केवल राजद की आंतरिक राजनीति पर हमला किया, बल्कि पारिवारिक विवादों को राजनीतिक जिम्मेदारी से जोड़कर लालू परिवार को कठघरे में खड़ा कर दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह सिर्फ पारिवारिक मामला नहीं, बल्कि नैतिक और सार्वजनिक जिम्मेदारी का विषय भी है।