Tejpratap Yadav Road Show in Maner: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और हसनपुर से विधायक तेजप्रताप यादव ने मंगलवार शाम मनेर विधानसभा क्षेत्र में अपनी राजनीतिक मौजूदगी का जोरदार प्रदर्शन किया। तेजप्रताप ने यहां रोड शो के साथ अपनी “टीम तेजप्रताप” के नए कार्यालय का उद्घाटन किया। सैकड़ों कार्यकर्ताओं और समर्थकों की मौजूदगी में आयोजित इस कार्यक्रम ने मनेर की राजनीति में नई हलचल पैदा कर दी है।

कार्यक्रम के दौरान तेजप्रताप यादव ने नगर परिषद मनेर के उप मुख्य पार्षद शंकर कुमार यादव को मनेर विधानसभा क्षेत्र का उम्मीदवार घोषित किया। मंच से उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि वे शंकर यादव को आशीर्वाद दें ताकि क्षेत्र का विकास तेज रफ्तार से आगे बढ़ सके। तेजप्रताप ने साफ कहा कि अब मनेर की जनता बदलाव चाहती है और उनकी टीम इस बदलाव की शुरुआत करेगी।
सभा को संबोधित करते हुए तेजप्रताप यादव ने स्थानीय विधायक भाई वीरेंद्र पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि “भाई वीरेंद्र बहरूपिया बनकर जनता को परेशान कर रहे हैं। भले ही पार्टी में उनकी जगह हो, लेकिन जनता उन्हें बाहर का रास्ता दिखा देगी।” तेजप्रताप की इस टिप्पणी ने राजद की अंदरूनी राजनीति पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

तेजप्रताप यादव ने मनेर की जनता को बड़ा तोहफा देने का ऐलान करते हुए यहां क्रिकेट स्टेडियम बनाने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर युवाओं को देशभक्ति और समाज सेवा के लिए प्रेरित किया। रोड शो के दौरान मनेर और छितनवां में सैकड़ों युवाओं और समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया। फूल मालाओं, बैंड-बाजे और ऊंट-घोड़ों के साथ निकली शोभायात्रा ने पूरे क्षेत्र में चुनावी रंगत ला दी।






















