राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे एवं हसनपुर विधायक तेजप्रताप पार्टी से इस्तीफे देने का ऐलान कर सुकून का समय बीता रहे हैं। इसकी तस्वीर तेजप्रताप ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है।
मां राबड़ी के साथ शेयर की तस्वीर
तेजप्रताप ने मां राबड़ी देवी के साथ अपनी तस्वीर शेयर की है। इसमें वह अपनी मां के चरणों में बैठे हैं। राबड़ी देवी अपने बेटे के सिर पर हाथ फेर रहीं हैं। बता दें सोमवार की देर शाम तेजप्रताप ने ट्वीट कर यह जानकारी दी थी कि वह राजद छोड़ रहे हैं। उन्होंने लिखा था- मैं अपने पिता के नक्शे कदम पर चलने का काम किया । सभी कार्यकर्ताओं को सम्मान दिया जल्द अपने पिता से मिलकर अपना इस्तीफा दूंगा। @laluprasadrjd, @RJDforIndia, @yadavtejashwi, @RabriDeviRJD, @MisaBharti, @Chiranjeev_INC