Tejpratap Yadav Mahua Election 2025: बिहार की सियासत एक बार फिर गर्म हो गई है। जनशक्ति जनता दल के संस्थापक और तेजस्वी यादव के बड़े भाई तेजप्रताप यादव ने विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उनकी पार्टी ने 21 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है, जिसमें सबसे प्रमुख नाम खुद तेजप्रताप यादव का है। तेजप्रताप ने स्पष्ट किया है कि वे इस बार महुआ विधानसभा सीट से मैदान में उतरेंगे।

तेजप्रताप यादव का महुआ से चुनाव लड़ना राजनीतिक दृष्टि से बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि यही वह सीट है, जिसने उन्हें पहली बार विधायक बनाया था। 2015 में वे महुआ से जीतकर विधानसभा पहुंचे थे, लेकिन 2020 के चुनाव में उन्होंने हसनपुर का रुख किया था और वहां से विधायक बने। अब एक बार फिर महुआ वापसी उनके राजनीतिक करियर की नई पारी मानी जा रही है।
NDA में सीट शेयरिंग पर पेच! JDU-BJP के बीच मतभेद से टली प्रेस कॉन्फ्रेंस.. मांझी-कुशवाहा भी नाराज़
इस घोषणा ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के खेमे में हलचल मचा दी है, क्योंकि फिलहाल महुआ से राजद के मुकेश रौशन विधायक हैं। तेजप्रताप के नए सियासी सफर और अपनी पार्टी जनशक्ति जनता दल के साथ मैदान में उतरने से यह सीट बेहद हाई-प्रोफाइल मुकाबले में बदल सकती है।
शांभवी चौधरी का एनडीए सीट बंटवारे पर बयान—एलजेपी(आर) को सम्मानजनक सीटें, जल्द उम्मीदवार लिस्ट
गौरतलब है कि इस साल की शुरुआत में तेजप्रताप यादव को उनके पिता और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था। इसके बाद उन्होंने अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल (JJD) की स्थापना की और अब वे स्वतंत्र सियासी ताकत के रूप में खुद को स्थापित करने में जुट गए हैं। तेजप्रताप पहले भी बिहार सरकार में पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री रह चुके हैं।






















