बिहार विधानसभा चुनाव (Mahua Election 2025) की गर्मी अब चरम पर है। नामांकन का दौर जारी है और इसी बीच राज्य की सियासत में बड़ा मोड़ लेकर आए हैं लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव, जिन्होंने एक बार फिर अपने पुराने किले महुआ से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। तेजप्रताप यादव ने हजारों समर्थकों के साथ महुआ अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल किया।
इस दौरान एक खास नजारा देखने को मिला — तेजप्रताप अपने हाथों में दादी की तस्वीर थामे हुए थे। यह दृश्य भावनात्मक भी था और प्रतीकात्मक भी। समर्थकों के नारों के बीच तेजप्रताप ने कहा कि “महुआ मेरा घर है, यहां की जनता मेरा परिवार।”

याद दिला दें कि 2015 में उन्होंने यहीं से अपनी चुनावी पारी की शुरुआत की थी और शानदार जीत हासिल की थी। लेकिन 2020 के चुनाव में उन्होंने समस्तीपुर की हसनपुर सीट से किस्मत आजमाई और वहां भी जीत दर्ज की।
ललन सिंह ने काट दिया नीतीश के करीबी का टिकट.. शैलेश कुमार ने JDU से इस्तीफा देकर किया बड़ा खुलासा
अब 2025 के इस चुनाव में वे जनशक्ति जनता दल (JJD) के उम्मीदवार के रूप में मैदान में हैं। यह भी पहली बार है जब तेजप्रताप बिना राजद (RJD) के चुनावी मैदान में उतरे हैं। पारिवारिक और राजनीतिक मतभेदों के बाद तेजप्रताप की यह जंग पूरी तरह से “स्वतंत्र पहचान” की लड़ाई बन गई है।
दूसरी ओर, महुआ सीट पर मुकाबला बेहद रोचक होता जा रहा है। वर्तमान में यह सीट राजद के कब्जे में है और यहां के मौजूदा विधायक मुकेश रौशन हैं, जो इस बार भी चुनावी मैदान में हैं। वहीं, जदयू की बागी नेत्री आस्मां प्रवीण ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में ताल ठोक दी है। इस सीट को और दिलचस्प बना रहे हैं एआईएमआईएम के प्रत्याशी बच्चा राय, जो टॉपर घोटाले के आरोपी रहे हैं।






















