पिछले सप्ताह पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने बीती रात 1:05 बजे पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में एयरस्ट्राइक कर दी। इस ऑपरेशन में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया गया। जहां पूरे देश में सेना के इस कदम को लेकर जोश और गर्व का माहौल है, वहीं राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेज प्रताप यादव ने भी अपनी देशभक्ति का परिचय दिया है।
तेज प्रताप यादव ने दिखाई पायलट ट्रेनिंग की तस्वीर
तेज प्रताप यादव ने बुधवार देर रात अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक तस्वीर और एक सर्टिफिकेट साझा किया, जिसमें उनकी पायलट ट्रेनिंग का विवरण था। उन्होंने पोस्ट में लिखा: “पायलट की ट्रेनिंग अगर देश के काम आ सकती है, तो मैं तेज प्रताप यादव हर समय देश की सेवा के लिए तत्पर हूं। मैंने भी पायलट की ट्रेनिंग ली है और यदि देश के लिए मेरी जान भी चली जाए तो मैं अपने आपको भाग्यशाली समझूंगा। जय हिंद!”

सोशल मीडिया पर देशभक्ति की चर्चा!
तेज प्रताप की यह पोस्ट वायरल हो रही है। हजारों लोगों ने इसे रीट्वीट और लाइक किया है। कुछ यूजर्स ने जहां उन्हें ‘देशभक्त नेता’ बताया, वहीं कुछ ने इसे राजनीतिक स्टंट कहा।