BOKARO : सिटी थाना क्षेत्र के उकरीद मोड़ के समीप बिल्ली को बचाने के क्रम में टेंपो पलट गई। घटना में टेंपो चालक समेत कुल चार लोग जख्मी हो गए। सभी जख्मियों को सिटी पुलिस ने उसी टेंपो से सदर अस्पताल पहुंचाया। टेंपो चालक मोहम्मद शहीद अंसारी ने बताया कि वह बालीडीह से पैसेंजर लेकर नया मोड़ आ रहा था कि छोटी बिल्ली सड़क पार कर रही थी, इसी दौरान उसे बचाने के क्रम में टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना में सतनपुर निवासी गोपन चंद्र मल्लिक, स्कूल बालीडीह निवासी मौहम्मद शहीद अंसारी, जाला निवासी बरनोनी बीबी, जख्मी हो गए। जिनमे से तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी है।
पटना की बेटी आयशा ऐमन अपनी नई फिल्म में निभा रहीं बिहारी लड़की का किरदार
मुंबई की चकाचौंध भरी दुनिया में छोटे शहरों के कलाकारों के लिए अपने लिए जगह बनाना किसी संघर्ष से कम...