सारण: बिहार के सारण जिले के इसुआपुर बाजार में शनिवार को पैसों के लेन-देन के विवाद ने दो समुदायों के बीच तनाव का रूप ले लिया। हालांकि, समय रहते स्थानीय लोगों और पुलिस की सक्रियता से स्थिति को संभाल लिया गया और एक बड़ी घटना टल गई। मिली जानकारी के अनुसार, गौर थाना क्षेत्र के निवासी अमरेंद्र प्रसाद इसुआपुर बाजार स्थित साहिबान अंसारी (पिता रहीमुल्लाह अंसारी) की फल दुकान पर फल खरीदने गए थे। इस दौरान पैसे के लेन-देन को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया।
आरोप है कि फल दुकानदार ने अमरेंद्र प्रसाद के साथ अभद्रता की और गाली-गलौज करने लगा। इसके बाद दुकानदार के परिजन और समर्थक भी मौके पर आ गए और अमरेंद्र प्रसाद के साथ मारपीट की।
घटना के दौरान भीड़ में मौजूद कुछ लोगों ने कथित तौर पर भड़काऊ टिप्पणी भी की। अमरेंद्र प्रसाद का आरोप है कि कुछ लोगों ने कहा कि “कश्मीर में 27 को मारा था, यहां 2700 को काटेंगे।” इससे माहौल को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने पीड़ित को भीड़ से सुरक्षित बाहर निकाला। इस घटना में पुलिस ने पिंटू अंसारी, साबिर अंसारी, सिराज अंसारी, खुर्शीद अंसारी, शमशाद अंसारी, जावेद हाशमी समेत 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। तनाव को देखते हुए इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।
पीड़ित अमरेंद्र प्रसाद ने बताया कि वह मसकौर से लौटते समय इसुआपुर बाजार में फल खरीदने के लिए रुके थे। उनका किसी से कोई पुराना विवाद नहीं था, लेकिन पैसे के लेन-देन के छोटे से मुद्दे को जानबूझकर सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की गई। पुलिस प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है।