वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया। इसके बाद पूरा देश जश्न में डूब गया। लेकिन बिहार के मुजफ्फरपुर में भारत की जीत के बाद बवाल शुरू हो गया। यह बवाल पटाखा चलाने को लेकर शुरू हुआ, जो बाद में मारपीट और रोड़ेबाजी तक पहुंच गया। बवाल इतना बढ़ा कि पुलिस एक्शन में उतरी और फिर सबको शांत कराया जा सका।
मामला मुजफ्फरपुर शहर का ही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुरानी गुदरी रोड में दो पक्षों में भिड़ंत हो गई। इसके बाबद जमकर मारपीट हुई और रोड़ेबाजी भी की गई। बवाल की सूचना मिलने के बाद तीन थानों की पुलिस के साथ एएसपी पहुंचे। दोनों पक्षों को शांत कराया गया। एएसपी नगर अवधेश दीक्षित ने दोनों पक्ष के लोगों को गले मिलवाकर गिले-शिकवे दूर कराया।