बिहार में दिवाली की सरकारी छुट्टी की तारीख में बदलाव किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने नई तिथि की घोषणा की है। पहले 22 अक्टूबर को दिवाली का अवकाश घोषित किया गया था, लेकिन अब इसे बदलकर 20 अक्टूबर (सोमवार) कर दिया गया है।
अमेरिका के तीन वैज्ञानकों को मिला फिजिक्स का नोबेल, क्वांटम टनलिंग की खोज की थी
बिहार में छठ महापर्व की भी धूम रहती है, जो चार दिनों तक चलता है। इसकी शुरुआत 25 अक्टूबर (शनिवार) को नहाय-खाय से होगी, जबकि 27 अक्टूबर (सोमवार) को संध्या अर्घ्य और 28 अक्टूबर (मंगलवार) को उदयगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। छठ पर्व पर भी राज्य के सभी स्कूल बंद रहेंगे।
हालांकि, इस वर्ष लक्ष्मी पूजा और दीपावली का पर्व 20 अक्टूबर को ही मनाया जाएगा। अमावस्या तिथि 21 अक्टूबर की शाम तक रहेगी, लेकिन प्रदोष काल में लक्ष्मी पूजन होने के कारण अधिकतर स्थानों पर 20 अक्टूबर को ही दिवाली मनाई जाएगी।






















