यूक्रेन में रूसी हमले में मारे गए भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा ज्ञानगोदर का शव सोमवार की सुबह 2:45 बजे बेंगलुरु पहुंचा। 20 दिन बाद उनका शव उसके घर पहुंचा है। मुख्यमंत्री बासवाराज बोम्मई ने एयरपोर्ट पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। गोलीबारी में जाने गंवाने वाले नवीन की मौत की सूचना मिलने के बाद से परिजन लगातार उनका शव भारत लाने की मांग कर रहे थे।
दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमने नवीन को खो दिया
एयरपोर्ट पर नवीन को श्रद्धांजलि देने पहुंचे मुख्यमंत्री ने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमने नवीन को खो दिया। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया कि नवीन का पार्थिव शरीर भारत लाया जा सका। कहा कि केंद्र सरकार के प्रयासों की वजह से हजारों छात्र-छात्राएं सुरक्षित अपने-अपने घर पहुंचे हैं।