मुजफ़्फ़रपुर के मुसहरी थाना क्षेत्र में ग्रामीण चिकित्सक द्वारा सुई देने के कुछ ही समय बाद बच्चे की तबियत बिगड़ने लगी। ग्रामीण डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिये शहर जाने को बोला । रास्ते मे ही बच्चे की हो मौत हो गई । मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने बच्चे का शव रखकर आगजनी सुरु कर दिया।
चुनाव से पहले सियासी घमासान, वोटर लिस्ट पर सुप्रीम कोर्ट में आज फिर सुनवाई
दरअसल मुसहरी थाना के प्रह्लादपुर निवासी नवीन महतो के 11 वर्षीय पुत्र की तबियत खराब हो गई थी । परिजनों ने स्थानीय झोलाछाप डॉक्टर से बच्चे को दिखलाया। डॉक्टर ने इलाज के दौरान बच्चे को सुई भी लगाया ग्रामीणों के मुताबिक इंजेक्शन देने वाले ग्रामीण चिकित्सक की सुई के बाद मरीज की हालत और खराब होने लगी।
हंगामा कि सूचना पर मुसहरी पुलिस ने पहुंचकर मौके पर लोगो को शांत कराया। काफी देर तक स्थिति तनावपूर्ण बनी रही. मौके पर पहुंचे पूर्वी डीएसपी 2 मनोज कुमार ने बताया कि एक बच्चे की तबियत खराब हो गई थी । ग्रामीण चिकित्सक इलाज कर रहे थे , ठीक नही होने पर बेहतर इलाज के लिये शहर जाने के क्रम में बच्चे की मौत हो गई है।






















