बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है, राजनीतिक हलचलें तेज होती जा रही हैं। भाजपा नेता दिलीप जायसवाल ने सोमवार को बड़ा बयान देते हुए दावा किया कि इंडिया गठबंधन (INDI) के कई विधायक और नेता भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा में लगातार नेताओं की एंट्री का सिलसिला जारी है और आने वाले दिनों में महागठबंधन को और भी झटके लग सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह सिलसिला यहीं नहीं रुकेगा। “कल भी इंडिया गठबंधन का विकेट गिरेगा,” उन्होंने दावा किया।
तेजप्रताप यादव ने जारी की 21 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट.. RJD के गढ़ में सीधी टक्कर तय
आज कई दिग्गज भाजपा में शामिल
दिलीप जायसवाल ने जानकारी दी कि आज जिन नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ली, उनमें शामिल हैं:
• सिद्धार्थ — निवर्तमान विधायक, बिक्रम
• संगीता कुमारी — आरजेडी विधायक, मोहनिया
• सुनील कुमार पिंटू — पूर्व सांसद
• सुनील कुमार सिंह — निवर्तमान इनकम टैक्स अधिकारी
एनडीए में तालमेल, INDIA में उथल-पुथल
दिलीप जायसवाल ने कहा कि एनडीए के भीतर कार्यकर्ताओं और नेताओं में आपसी संवाद और समन्वय बना हुआ है, वहीं इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर भ्रम की स्थिति है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि “इंडिया गठबंधन ने सीट शेयरिंग की जानकारी तो दी, लेकिन अपने भीतर की दरार नहीं छुपा पाए।”
नामांकन की रणनीति तय
एनडीए ने आगामी 15, 16, 17 और 18 अक्टूबर को सभी उम्मीदवारों के नामांकन कराने की रणनीति बनाई है। जायसवाल ने बताया कि इन चार दिनों में एनडीए के सभी प्रमुख घटक दलों के प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्रों में नामांकन करेंगे।
अमित शाह का दौरा
चुनाव प्रचार को धार देने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 16, 17 और 18 अक्टूबर को बिहार में रहेंगे। वे विभिन्न नामांकन कार्यक्रमों में शामिल होंगे और कई जनसभाओं को संबोधित कर सकते हैं। इसके अलावा, कई अन्य एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और प्रदेश स्तरीय नेता भी बिहार में सक्रिय रहेंगे।






















