InsiderLive: द फैमली मैन एक शानदार और बेहतरीन Web-Series है। जिसमें Manoj Bajpayee को श्रीकांत के कैरेक्टर में दिखाया गया है। श्रीकांत एक सीक्रेट एजेंट है जिसके बारे में उसके परिवार को भी नहीं पता रहता है। दूसरी तरफ उसको अपना सीक्रेट मिशन भी पूरा करना होता है। इन दोनों परिस्थिति में श्रीकांत कैसे इन परिस्थितियों का मुकाबला करता है इस Web-Series का यही बेहतरीन भाग है। इस वेब सीरीज में सभी ने बहुत ही बेहतरीन तरीके से अपने अभिनय को निभाया है। फैमली मैन की कहानी कुछ इस तरह की है जो इसके बाकी सभी वेब-सीरीजों से अलग बनाती है। यहां The Family Man से जुड़े कुछ ऐसे तथ्य बताने जा रहे हैं जिससे इस सीरीज को और भी Details में जान पाएंगे। तो आइये जानते हैं वह 10 फैक्ट्स।
Fact 1.
इस वेब सीरीज को बनाने के लिये कई वर्षों तक शोध किया गया था। कैरेक्टर की लाइफ को समझने के लिये फ़िल्म मेकर्स ने CBI Officers, Detective और इनसे जुड़े लोगो की मदद ली थी। इन अफसर से बात करने के बाद श्रीकांत की कहानी लिखी गई थी। जहां उसके साथ हुए हालात काफी हदतक असली कहानी से प्रेरित है। फ़िल्म मेकर्स का मानना था की दर्शकों को सिर्फ इन एजेंट्स के मिशन नजर आते हैं और उनकी व्यक्तिगत जीवन नहीं। इस सीरीज से हम दिखाना चाहते थे की एक SPY का जीवन घर और ऑफिस में कैसा होता है।
Fact 2:
कई लोगो का कहना था की यह सीरीज हॉलीवुड फिल्म True Lies से प्रेरित है। True Lies में भी हमें एक सीक्रेट एजेंट की कहानी दिखाई गई है जो अपनी पत्नी को असली पहचान अपना कभी बताता नही है। जिस तरह से The Family Man में श्रीकांत अपनी पत्नी को SPY करता है ऐसे ही True Lies में भी अरनाल्डो का कैरेक्टर अपनी पत्नी पर SPY करके नजर रखता है। The Family Man और True Lies में कोई समानता तो नहीं है पर दोनों की कहानी का प्लॉट काफी एक सा है।
Fact 3:
इस शो में मूसा का किरदार नीरज माधव ने निभाया है। जिनके अभिनय को सबने खूब पसंद किया है। नीरज माधव मलयालम फ़िल्म इंडस्ट्रीज के एक मशहूर एक्टर हैं और The Family Man उनका पहला हिन्दी प्रोजेक्ट है। इस सीरीज से पहले नीरज को ठीक से हिन्दी भी बोलनी नहीं आती थी अपने कैरेक्टर को तैयार करते वक्त ही उन्होंने हिन्दी बोलना सीखा था।
Fact 4:
द फैमली मैन वेब सीरीज की शूटिंग के दौरान नीरज माधव को छिछोरे फ़िल्म में भी रोल ऑफर किया गया था। पर तारीख ना मिलने की वजह से उन्हें इस रोल को छोड़ना पड़ा। इस पर अपना ओपिनियन शेयर करते हुए नीरज ने कहा था कि- अगर मैं वह रोल प्ले कर लेता तो मुझे सुशांत सिंह के साथ काम करने का मौका मिल जाता। Sushant और मैं दोनों आउट साइडर हैं तो हम दोनों एक दूसरे कनेक्ट कर पाते और शायद अच्छे दोस्त भी बन जाते। नीरज ने यह नहीं बताया की उन्हें कौन सा रोल मिला था।
Fact 5:
इस सीरीज में श्रीकांत की पत्नी सुचित्रा का रोल प्रियमणी ने प्ले किया है। जो साउथ की प्रसिद्ध अदाकारा हैं। उन्होंने फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में भी काम किया है। जहां पर वह सुपरहिट गाना 1234 Get on the Dance Floor में शाहरूख खान के साथ नजर आती हैं। The Family Man सीरिज में उनकी अदाकारी देखने के बाद उन्हें इस साल Ajay Devgn के साथ फिल्म ‘मैदान’ में देखा जाने वाला है।
Fact 6:
इस सीरीज में आप सब ने मंगलसूत्र वाला दृश्य देखा ही होगा और आपको याद भी होगा। जहां पर श्रीकांत लिफ्ट मांगता है दूसरे कैरेक्टर को पकड़ने के लिये। उस सिन में अगर आप नोटिस करेंगे तो यह रियल लोकेशन पर इस सीरीज का यह दृश्य फिल्माया गया है। जहां पर सीरीज के बैकग्राउंड में भीड़-भाड़ भी रियल दिखाया गया है। इस सिन को शूट करना काफी मुश्किल भी था क्योंकि दृश्य को शूट करने के बाद भी बहुत लोग कैमरा की तरफ देखने लग जाते थें। जिसके कारण से इस सिन के लिये काफी रीटेक लेने पड़े थे। मनोज वाजपेयी ने भी इसको लेकर एक कहानी बताई जो अपने आप में काफी फनी है। उन्होंने बताया की जब मैं हुसैन को मार रहा था तो एक आदमी मुझे ही आकर गुस्सा करने लगा। उसको लगा की मैं सचमुच लड़ाई कर रहा हूं और उसने मुझे ही मारने की धमकी देने लगा। शो में भी लोगो के ये काफी पसंद आया था। जहां पर आज भी इस को लेकर Memes बनाये जाते हैं।
Fact 7:
The Family Man के डायरेक्टर Krishna D.K. और Raj Nidimoru अपनी एक अलग हीं फिल्मों के लिये जाने जाते है। जहां इन्होंने ‘शोर इन द सिटी’, GO GOA GONE जैसी फिल्मे बनाई है। बहुत दिनों से वो स्पाई थ्रिलर बनाना चाहते थें। जहां पहले उन्होंने A GENTLEMAN फिल्म से एक Spy Franchise भी शुरू करने की कोशिश की थी। लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही और इसी वजह से से Franchise कभी Continue नहीं हो पाई। बाद में उन्हें The Family Man का आईडिया आया तो वह दुबारा एक फिल्म नहीं बनाना चाहते थे उनको लगा की कहानी को वेब सीरीज के तौर पर बनाया जा सकता है। जहां हानि होने की संभावना भी कम रहती है। द फैमली मैन Raj और D.K. की पहली वेब सीरीज है।
Fact 8:
हॉलीवुड में एक स्पाई को बहुत ही ग्लैमरस तरीका में दिखाया जाता है। जहां उसके Actions एक सुपर हीरो जैसे होते है। भारत में भी हमेशा इसी ट्रेन्ड को फॉलो गया है। लेकिन The Family Man में एक स्पाई को बहुत हीं यथार्थवादी तरीका में दिखाया गया है। अगर आप नोटिस करें तो Srikant को देख कर आप को बिल्कूल ऐसा नहीं लगता है की वह एक स्पाई हो सकता है। शो के Makers भी इसी Concept को दिखाना चाहते थें। जहां पर वह जेम्स बांड जैसा स्पाई नहीं बल्कि एक भारतीय स्पाई का रूप लोगों के सामने लाना चाहते थें। इस सीरिज में लोगों को एक नए तरह का स्पाई देखने को मिला था। जिससे हम आसानी से Relat कर सकते हैं।
Fact 9:
अमिताभ बच्चन और रेखा की फिल्म ‘सिलसिला’ के कुछ दृश्य श्रीनगर एयरपोर्ट पर शूट किये गए थे। यह बात 1981 की है और उसके बाद किसी भी फिल्म की शूटिंग की इजाजत उस Airport पर नहीं दी गई थी। The Family Man पहला ऐसा सीरिज है जिसे श्रीनगर एयरपोर्ट पर शूट करने की परमिशन दी गई। इस वेब सीरिज में जब Srikant कश्मीर में लैंड होता है तो वह Scene Srinagar Airport पर ही लिये गए थें। इससे पहले 37 साल तक किसी भी फिल्म को वहां शूटिंग करने की इजाजत नहीं दी गई थी पर जब सुरक्षा अधिकारी को बताया गया की वहां मनोज वाजपेयी के Scene शूट होने वाले है तो सुरक्षा अधिकारी को लगा की अगर मनोज वाजपेयी इस प्रोजेक्ट से जुड़े हुए है तो यह एक अच्छा प्रोजेक्ट हीं होगा। उसके बाद Manoj श्रीनगर पहुंचे तो पूरा स्टाफ उनको देखने आ गया था और श्रीनगर के Official Twitter Account पर भी यिनित के साथ Images को शेयर किया गया था।
Fact 10:
Show के रिलीज़ होने के बाद लोगो का कहना था की Srikant का कैरेक्टर Manoj की Real Life Personality से बहुत मिलता-जुलता है। जिसके बारे में मनोज वाजपेयी को कई इंटरव्यू में ये सवाल पूछा गया। Manoj का मानना है की उनमें और Srikant की कोई समानताएँ नहीं है। जिस तरह से Srikant हर परिस्थिति में Multi Tasking करता नजर आता है। वहीं मैं अपने जीवन में बहुत शांत रहता हूं। मनोज वाजपेयी ने कहा था कि Srikant एक ऐसा आदमी है जो देश के साथ-साथ अपने परिवार को भी Manage करता है और मुझसे एक समय पर सिर्फ एक ही चीच Manage होती है।