छपरा : सोशल मीडिया में चर्चित होने का जुनून लोगों पर कुछ इस कदर सवार है कि लोग अजीब-अजीब हरकतें कर रहे हैं। छपरा में एक मुखिया ने तो अपनी गाड़ी पर पुलिस वाली लाइट लगा ली और उसका रील बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। सारण पुलिस के साइबर सेल को जैसे ही इस वीडियो की जानकारी मिली, मामले की जांच की गई। यह वीडियो भेल्दी थाना क्षेत्र स्थित मदारपुर पंचायत के मुखिया का निकला। एसपी कुमार आशीष ने इस मामले में अविलंब कार्रवाई का आदेश दिया और पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया। पुलिस ने गाड़ी से न सिर्फ लाइट को उतारा, बल्कि मुखिया जी के नेम प्लेट को भी उतार दिया।
जल संसाधन विभाग की भूमि पर अतिक्रमण करने वालों पर दर्ज होगा मुकदमा
एसपी कुमार आशीष ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक वायरल वीडियो प्राप्त हुआ, जिसकी जांचोपरांत पाया गया कि भेल्दी थानान्तर्गत मदारपुर पंचायत के मुखिया टीपू राय के पुत्र राहुल कुमार की है, जिसने अपने स्कॉर्पियो गाड़ी में पुलिस बत्ती और अन्य डिजिटल लाइट बोर्ड लगाया था और इसकी रील बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर रहे थे, ताकि उनको ज्यादा लाइक्स और कमेंट मिल सके। इसपर उचित कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई करते हुए गाड़ी में लगे सभी डिजिटल बत्ती को हटवा दिया गया तथा 1000 रूपये की जुर्माना राशि भी वसूल की गयी है।
चिराग पासवान ने कहा- महाकुंभ पर पीएम मोदी का भाषण भक्तों के प्रति सम्मान था..
एसपी कुमार आशीष ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए लोगों से मिल रही सूचनाओं पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया में किसी भी तरह का हथियार प्रदर्शन, हर्ष फायरिंग या किसी भी अवैध कार्रवाई की सूचना सारण पुलिस को ऑफिशल सोशल मीडिया हैंडल के जरिए दी जा सकती है। इस पर साइबर टीम तुरंत कार्रवाई करती है और कानून के प्रावधानों के अनुसार जुर्माना और दंड के लिए अग्रेतर कार्रवाई करती है।